Liquor Scam : ED के बाद CBI ने के कविता पर कसा शिकंजा, शराब घोटाले में किया गिरफ्तार

Liquor Scam : दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में बीआरएस पार्टी की विधायक के कविता की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सीबीआई ने के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले के कविता को इसी शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने गिरफ्तार किया था। अब के कविता को सीबीआई के सवालों का भी सामना करना पड़ेगा। अभी तक के कविता ईडी की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रही थीं।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 13 अप्रैल को दिग्गजों का दौरा, राजनाथ सिंह और राहुल गांधी भरेंगे हुंकार

के कविता को हैदराबाद में उनके घर से पिछले महीने अरेस्ट किया गया था। बीआरएस की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की अंतरिम जमानत याचिका भी राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी थी। के कविता ने अपने बेटे की परीक्षा का हवाला देते हुए जमानत की गुहार लगाई थी।

पिछले साल 15 मार्च को के कविता को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को सीबीआई ने दिल्ली की अदालत को बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में बीआरएस नेता के कविता से पूछताछ की है। दिल्ली की अदालत ने 5 अप्रैल को सीबीआई को इजाजत दी थी कि वो जेल में के कविता से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, कविता ने इसे चुनौती दी थी।

के कविता पर आरोप है कि वो इस शराब घोटाले (Liquor Scam ) से जुड़े उस साउथ ग्रुप की प्रमुख सदस्य हैं जिसे लेकर जांच एजेंसियों का आरोप है कि इस ग्रुप ने दिल्ली में शराब के लाइसेंस के बदले 100 करोड़ रुपये का घूस दिया था। के कविता ने मंगलवार को जेल से ही एक खत लिखा था और कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही इस जांच से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और उनकी निजता का भी उल्लंघन हुआ है।

बता दें कि आबकारी नीति घोटाले (Liquor Scam ) में दिल्ली की आम आदमी पार्टी भी मुश्किलों में घिरी हुई है। AAP के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इसके अलाव दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी इस केस में तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली में किसी बी तरह के शराब घोटाले से इनकार करती नजर आई है।

Related Articles

Back to top button