Israel Iran Tension: ईरान जल्द ही इजरायल पर कर सकता है हमला, अमेरिका ने दी ऐसा न करने की चेतावनी

Israel Iran Tension: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला करेगा. बता दें कि सीरिया में 11 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. इसी तनाव को देखते हुए जो बाइडेन का यह बयान आया है.

यह भी पढ़े :- कांग्रेस के एक लाख के फार्म पर सीएम साय ने कसा तंज, बोले – नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी

ईरान और इजराइल में बढ़ते तनाव (Israel Iran Tension)के बीच भारत समेत पांच देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस भी शामिल हैं. इस एडवाइजरी में सभी देशों ने अपने नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी है. भारत की ओर से शुक्रवार शाम को जारी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा न करें.

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ‘ईरान या इजराइल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें.’ अब सवाल उठता है कि इस एडवाइजरी के बावजूद अगर कोई नागरिक ईरान या इजराइल जाता है और वहां हालात बिगड़ जाते हैं तो क्या होगा. आइए जानते हैं.

यात्रा न करने की सलाह दी, प्रतिबंध नहीं लगाया
सबसे पहले तो यही जानते हैं कि सभी देशों ने अपने नागरिकों को इन दोनों देशों की यात्रा न करने की सलाह दी है. भारत ने भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन देशों में न जाने के लिए कहा है. किसी भी तरह का यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. केवल इन देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, जिससे वहां हालात बिगड़ें तो किसी भी देशवासी को कोई नुकसान न पहुंचे या उन्हें किसी भी विपरीत स्थिति का सामना न करना पड़े.

एडवाइजरी के बावजूद अगर कोई भारतीय इन देशों की यात्रा करता है और वहां फंस जाता है तो भारत सरकार उसी तरह की मदद करेगी, जैसे वह वहां पहले से रह रहे भारतीयों की करेगी. किसी भी सरकार का यह नैतिक दायित्व होता है कि वह दुनिया के किसी भी हिस्से में फंसे अपने नागरिकों की मदद करे.

अगर कोई भारतीय नागरिक ईरान या इजराइल में फंसता है तो उसे सबसे पहले अपने दूतावास से संपर्क करना होगा. इसीलिए भारत ने ईरान और इजराइल में पहले से रहने वाले अपने लोगों से कहा है कि वे भारतीय दूतावास में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इससे अंदाजा रहेगा कि कितने भारतीय नागरिक वहां हैं और बिगड़े हालात में उनको स्वदेश वापस लाने के लिए सरकार रणनीति तय कर सकेगी. (Israel Iran Tension)

Related Articles

Back to top button