टाइगर स्टेट में फंदे से लटका मिला बाघ का शव, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

Panna Tiger Death Case: मध्यप्रदेश के पन्ना के विक्रमपुर की तिलगवा बीट में एक बाघ का शव संदिग्ध हालत में मिला है। बाघ के गले में फंदा कसा हुआ पाया गया है। 4 दिन तक बाघ का शव पेड़ में लटका रहा। घटना की सूचना मिलते ही कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला शिकार से जुड़ा भी हो सकता है। इसलिए बाघ की मौत को संदिग्ध मानकर वन विभाग जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- 46 हजार 616 पदों के लिए मेगा रोजगार मेला, 10 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

वहीं बाघ की संदिग्ध मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM हाउस में आपात बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने पुलिस, वन और राजस्व के आधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान CM ने अफसरों को ऐसी घटनाओं को लेकर जमकर फटकार भी लगाई। साथ ही कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द तलाशा जाए। इधर, BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि SP, कलेक्टर और वन विभाग के अफसरों से चर्चा की है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी। (Panna Tiger Death Case)

माना जा रहा है कि देश की ये पहली घटना होगी जब किसी बाघ की फांसी लगने से मौत हुई है। वहीं इस घटना के बाद कहा जा सकता है कि टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में अब टाइगर ही सुरक्षित नहीं है। घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि पन्ना में साल 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे। बाघों की दुनिया को फिर से आबाद करने टाइगर रीलोकेशन प्रोग्राम चलाया गया, जो दुनिया का सफल टाइगर रीलोकेशन प्रोग्राम रहा है। (Panna Tiger Death Case)

प्रदेश में अब बाघों की संख्या बढ़कर 50 से ज्यादा हो गई है, लेकिन अब बाघ मरने लगे हैं। पन्ना में 2 साल के नर बाघ की मौत बेहद चिंता का विषय है। मामला शिकार से जुड़ा हो सकता है। इस कारण से वन विभाग भी गंभीर है, लेकिन इस मौत ने कई प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं कि आखिर बाघ कैसे पेड़ से लटक गया और और क्या यह लगातार बाघों की मौत पन्ना के लिए खतरे की घंटी है। फिलहाल बाघ की इस हालत में मौत से CM काफी नाराज है और उन्होंने कड़ी से कड़ी सजा की बात कही है। (Panna Tiger Death Case)

Related Articles

Back to top button