छत्तीसगढ़ में भूपेश एंड कंपनी ने घोटालों की श्रृंखला बनाई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah in Bemetra: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेमेतरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, छत्तीसगढ़ बनाने का विरोध करती थी, भाजपा के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया। 20 साल तक, प्रदेश में भाजपा सरकार चली, इस दौरान भाजपा ने बीमारू छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाया, जो लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दें, उन्हें देश पर राज करने का कोई हक नहीं है। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण नक्सलवाद का पालन पोषण किया।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान संपन्न, 73.29 प्रतिशत दर्ज किया गया मतदान

उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने, 10 साल के अंदर पूरे देश से नक्सलवाद समाप्त हुआ, लेकिन छत्तीसगढ़ में बच गया, क्योंकि यहां भूपेश कका की पंजा छाप सरकार थी। जब आपने विष्णुदेव साय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया, 4 महीने के अंदर ही प्रदेश से 90 नक्सलियों को समाप्त किया, 123 लोग अरेस्ट किए गए और सवा दो सौ लोग हथियार छोड़कर शरण में आए। वोट बैंक की लालच में, कांग्रेस ने अनेकों वर्षों तक जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को संभाल कर रखा। आप सब ने मोदी जी को दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया। मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को समाप्त कर, जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बनाया। (Amit Shah in Bemetra)

शाह ने कहा कि 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी, घमंडिया गठबंधन के नाम से नया कपड़ा पहन कर आई है। ये रामलीला मैदान में इकट्ठे होते हैं और कहते हैं कि हमें चुनो… मोदी जी देश को बर्बाद कर देंगे! अरे, मोदी जी ने देश को 11वें नंबर के अर्थतंत्र से 5वें नंबर का अर्थतंत्र बनाया है। ये कांग्रेस फिर से देश की जनता के सामने झूठ बोल रही है। इन्होंने अपने घोषणापत्र में कहा है कि हम अल्पसंख्यकों के लिए अलग कानून बनाएंगे। ये कांग्रेस पार्टी, मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर आगे बढ़ रही है, लेकिन राहुल बाबा… न आपको देश की जनता चुनने वाली है, न ही तीन तलाक वापस आने वाला है और न ही धारा 370 वापस आने वाली है। 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले करने वाली कांग्रेस फिर से आई है घमंडिया गठबंधन बनाकर। भूपेश एंड कंपनी ने PSC घोटाला किया, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, शराब घोटाला किया। भूपेश एंड कंपनी ने घोटालों की श्रृंखला बनाई।(Amit Shah in Bemetra) 

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भुनेश्वर की हत्या को गंभीरता से लिया इसके बाद हमने उनके पिता को प्रत्याशी बनाया। ईश्वर साहू ने कद्दावर नेता का सुपड़ा साफ कर दिया। विकसित भारत में सबसे बड़ी प्राथमिकता मेरे छत्तीसगढ़ की है। पिछली बार एक सीट चूक गए थे। एक-दो सीट के लिए कंजूसी मत कीजिएगा। इस बार 11 की 11 सीट का आशीर्वाद हमें दीजिएगा। जब चुनाव लड़ने की बारी आई तो भूपेश बघेल यहां से राजनांदगांव चले गए। कांग्रेस कहती है कि अल्पसंख्यक के लिए अलग कानून बनाएंगे। कांग्रेस पार्टी मुस्लिम लीग का एजेंडा लेकर आगे चल रही है। (Amit Shah in Bemetra)

Related Articles

Back to top button