स्टाफ नर्स पद पर संविदा भर्ती के लिए 23 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू

Kanker Walk in Interview: कांकेर जिले के सभी विकासखंड भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा, कांकेर, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ में संचालित कन्या छात्रावास-आश्रमों के रहवासी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला उम्मीदवारों से स्टाफ नर्स के 07 पद पर संविदा भर्ती के लिए 23 अगस्त से सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित की गई है। पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में जारी सूचना के अनुसार उक्त पद पर संविदा भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 16 अगस्त को निर्धारित था, जिसमें संशोधन किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Breaking News : भारतीय वन सेवा के 5 अधिकारियों का हुआ तबादला, आदेश जारी

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के पालन में और पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा जारी किए गये समय-सारिणी अनुसार सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद हेतु विभागीय चनय प्रक्रिया अंतर्गत दिनांक 18 जुलाई 2023 तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया। सेवा मूल्यांकन में योग्य पाए सहायक आरक्षकों का 24 जुलाई 2023 से 04 अगस्त 2023 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। (Kanker Walk in Interview)

विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर रेंज के समस्त जिलों में सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया की कार्रवाई पूरा किया जाकर 14 अगस्त 2023 को सभी जिलों में सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है। बस्तर संभाग के चयनित आरक्षकों को जिलेवार संख्या बस्तर में पुरूष 124, महिला 11, दंतेवाड़ा में पुरूष 177, महिला 29, कांकेर में पुरूष 179, महिला 11, बीजापुर में पुरूष 890, महिला 114, नारायणपुर में पुरूष 180, महिला 119, सुकमा में पुरूष 384, महिला 61, कोंडागांव में पुरूष 74, महिला 05, बस्तर संभाग अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए पुरूष सहायक आरक्षक 2008 और महिला सहायक आरक्षक 250 कुल 2258 सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है। (Kanker Walk in Interview)

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दराज पी.द्वारा बताया गया कि पिछले लगभग 12 साल क्षेत्र में शांति सुरक्षा और विकास कार्यों में बेहतर कार्य समेत सराहनीय सेवा करने वाले सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक स्ट्राईकों फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद में चयनित हुए सहायक आरक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर संभाग अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र में विकास कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएगा। सहायक आरक्षक से आरक्षक समकक्ष पद पर उन्नयन के लिए बहुप्रतीक्षित मांग की प्रक्रिया पूर्ण होने पर सहायक आरक्षक और उनके परिजनों में उत्साह की स्थिति निर्मित हुई है। इनके द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस महानिदेशक के प्रति आभार प्रकट की गई। (Kanker Walk in Interview)

Related Articles

Back to top button