पीएम मोदी ने CM नीतीश पर बोला हमला कहा – कोई शर्म नहीं, कितना नीचे गिरोगे…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में अश्लीलता भरे शब्दों में यौन संबंधों पर बोलकर बुरी तरह घिर गए हैं। माफी मांग लिए जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन पर हमलावर है। बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि क्या ऐसे नेता माताओं-बहनों का भला कर सकते हैं?

https://twitter.com/i/status/1722180913071817066

गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘जो INDI अलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं, जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं, उन्होंने विधानसभा के अंदर जिस सभा में माताएं-बहने भी मौजूद थीं, कोई कल्पना नहीं कर सकता है ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं। शर्म नहीं है उनको।’

नीतीश के बयान पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी पीएम मोदी ने सवाल उठाया और कहा कि महिलाओं के अपमान पर एक शब्द नहीं कहा गया। पीएम मोदी ने कहा, ‘INDI अलायंस का एक भी नेता मताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं। जो माताओं-बहनों के प्रति यह दृष्टिकोण रखते हैं, वे क्या आपका भला कर सकते हैं, आपकी इज्जत बता सकते हैं? वह आपका सम्मान कर सकते हैंय़ वह आपका गौरव कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है इस देश का। कितने नीचे गिरोगे। दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो।’ पीएम ने यह भी कहा कि वह महिलाओं के सम्मान में कभी पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़े :- महिलाओं पर विवादित बयान पर CM नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मैं अपनी निंदा करता हूं

पीएम मोदी (BJP) ने कहा कि आपकी तपस्या बेकार नहीं जाएगी। हम विकास कर इसे लौटाएंगे। यह एक लक्ष्य को लेकर है। उन्होंने कहा कि एमपी में आज डबल इंजन की सरकार है। दूसरी तरफ डबल डैंजर लोग हैं। यहां की बीजेपी सरकार केंद्र की योजनाएं तेज गति से जमीन पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार हर योजना में रोड़े अटकाती है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद एमपी की सरकार ने असल तेजी पकड़ी है। एमपी की अर्थव्यवस्था का तेजी से विस्तार हो रहा है। यहां के लोगों की कमाई तेजी से बढ़ रही है। बीजेपी की सरकार यहां बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस का लापता मॉडल था। इसमें पानी, बिजली, सड़क, रोजगार और घर लापता था। कांग्रेस की सरकार में नौजवानों का भविष्य लापता था। पीएम ने कहा कि देश के किसानों को हमने संकट से निकाला है। बीजेपी की सरकार ने देश के जरूरतमंदों के लिए अपने अन्न के भंडार भी खोल दिए। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को लपेटे में लिया। मौत मंडरा रही थी, जिंदगी बचाना हर किसी की जिम्मेदारी थी। उस संकट में हमने लंबा समय निकाला है। दिल्ली में आपका ये बेटा शांत नहीं बैठता था। हर पल यही सोचता था कि गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। मां की आंख में आंसू नहीं दिखना चाहिए। BJP

Related Articles

Back to top button