CG Lok Sabha Election: वोटिंग की वीडियो क्लिप बनाकर वायरल करना पड़ा भारी, FIR दर्ज

CG Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के थाना सिविल लाइन आज दिनांक 7/5/24 को लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण के मतदान दिवस के दौरान EVM के माध्यम से मत अंकित करते समय एवं तत्पश्चात VVPAT के पेपर स्लिप का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम के सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है । जिसमे एक विशिष्ट अभ्यर्थी के पक्ष में मत की याचना की गई है।

यह भी पढ़े :- राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर भूपेश बघेल बोले – कितने में हुई डील, पहले ये बताएं

जिसकी नोडल अधिकारी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से प्राप्त लिखित प्रतिवेदन पर इंस्टाग्राम यूआरएल यूजर एवं मोबाइल धारकों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 420/24 धारा 128 एवं 130 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा धारा 171 (ग)भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। (CG Lok Sabha Election)

3 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव (CG Lok Sabha Election) के तीसरे चरण में 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां दोपहर 3 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान हो चुका है।

Related Articles

Back to top button