Swati Maliwal Assault Case: केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, सीएम आवास से जब्त किया सीसीटीवी डीवीआर

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमा पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर सियासी तूफान खड़ा हुआ है. मारपीट के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी और पूर्व पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद AAP सड़क पर उतर आई और खुद अरविंद केजरीवाल बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया. केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी AAP को खत्म करना चाहती है और उनके नेताओं को जेल में डालने की कोशिश में लगी हुई है. इस बीच दिल्ली पुलिस सीएम आवास पर पहुंची और सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर निकल आई.

यह भी पढ़े :- क्रूरता- पत्नी पर था शक, पति ने ब्लेड से छेद कर ठोकीं कीलें, फिर प्राइवेट पार्ट में लगा दिया ताला

एसएचओ सिविल लाइन के साथ-साथ पूरे केस को लीड करने वाले अतिरिक्त डीसीपी नार्थ पहुंची थीं. बिभव अभी साथ में नहीं था. उम्मीद की जा रही है उनको भी सीएम हाउस लाया जा सकता है. इस बीच मामले में जांच का दायरा और बढ़ता जा रहा है. आरोपी बिभव कुमार ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया था, ऐसे में दिल्ली पुलिस बिभव को मुंबई भी ले जा सकती है. सीएम आवास में घटना के दिन क्या हुआ था? पुलिस इसे समझने के लिए क्राइम सीन को भी रिक्रिएट कर सकती है.

इधर, स्वाति मालीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए केजरीवाल पर सीधा हमला किया है. मालीवाल ने कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया? काश इतना जोर मनीष सिसोदिया के लिए लगाया होता, वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता. मालीवार के इन आरोपों के बीच दिल्ली पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस बिभव के फोन को खंगाल कर ये भी पता लगा रही है कि घटना के दिन बिभव ने कितने लोगों से बातचीत की थी? (Swati Maliwal Assault Case)

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बिभव के सीएम हाउस में होने की जानकारी दिल्ली पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से मिली थी. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस तुरंत एक्टिव हुई. उत्तरी दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को तुरंत सीएम हाउस आने के लिए कहा गया. उत्तरी जिले की महिला अफसर और एडिशनल डीसीपी सिविल लाइंस के एसएचओ के साथ सीएम हाउस पहुंच गईं. पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो बिभव अपने रूम से खुद ही निकल कर बाहर आ गया. शायद वो सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को घुसते हुए देख रहा था. उसके बाद पुलिस ने बिभव को पकड़ लिया.

सूत्रों के मुताबिक, उस वक्त वहां राघव चड्डा भी थे, लेकिन किसी ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध नहीं किया. इसके बाद पुलिस बिभव को पकड़कर एसएचओ सिविल लाइंस सीएम के पीछे वाले गेट से निकालते हुए सिविल लाइंस थाने ले आई, जबकि एडिशनल डीसीपी और बाकी टीम सीएम हाउस के मेन गेट के बगल वाले गेट से भागते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गई. पुलिस के मुताबिक, पता लगाया जा रहा है कि आखिर बिभव कल सीएम हाउस क्यों आया. स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद बिभव सीएम के साथ लखनऊ, अमृतसर, मुंबई होते हुए दिल्ली आया. (Swati Maliwal Assault Case)

Back to top button
error: Content is protected !!