क्रूरता- पत्नी पर था शक, पति ने ब्लेड से छेद कर ठोकीं कीलें, फिर प्राइवेट पार्ट में लगा दिया ताला

Crime News : महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने की वाली एक वारदात सामने आई है। जहां पति ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसे ऐसी सजा दी, जो नरक से भी बुरी है। पुलिस ने मुताबिक, 30 वर्षीय सुरक्षा गार्ड ने अपनी पत्नी के गुप्तांगों में दो छेद करने और उसके निजी अंगों पर ताला लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े :- मुंबई में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, बोले- 6 महीने के अंदर PoK होगा हमारा

पुलिस के अनुसार, उनके वकाड आवास पर हुई घटना 11 मई को रात 10 बजे की बताई गई। शिकायत दर्ज कराने वाली आरोपी की 28 वर्षीय पत्नी की एक निजी अस्पताल में सर्जरी हुई और उसकी हालत खराब बताई जा रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर उसका शारीरिक शोषण किया और रसोई के चाकू से उसके निजी अंगों में दो छेद करने से पहले उसे दुपट्टे से बांध दिया। बाद में आरोपी ने उसके जननांग में छेद कर वहां ताला लगा दिया।

वकाड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा, “दंपति इस साल मई में नौकरी की तलाश में पुणे आए थे। आरोपी ने यह क्रूरता इसलिए की क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था।” पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 326 (गंभीर चोट पहुंचाना), 506 (2) (आपराधिक धमकी के लिए सजा) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!