Chhattisgarh Cricket Premier League : सुरेश रैना बने CPL के ब्रांड एंबेसडर, डिप्‍टी CM अरुण साव से की मुलाकात

Chhattisgarh Cricket Premier League : पूर्व अंतराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (Chhattisgarh Cricket Premier League ) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। रविवार को वे राजधानी रायपुर पहुंचे और डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलकात की। उनकी इस मुलाक़ात में स्टेट क्रिकेट संघ के कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे। श्री रैना ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़े :- क्रूरता- पत्नी पर था शक, पति ने ब्लेड से छेद कर ठोकीं कीलें, फिर प्राइवेट पार्ट में लगा दिया ताला

आईपीएल की तर्ज पर 7 जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग (Chhattisgarh Cricket Premier League) का आगाज होगा। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 18 मैच खेले जाएंगे। इसके जरिए क्रिकेट की प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगी। इस लीग में फ्रेंचाइजी लेने के लिए 13 कॅार्पेरेट सामने आए हैं। इन लोगों ने ढाई लाख का बैंक ड्राफ्ट जमा किया है। इस लीग में आईपीएल की तर्ज पर सभी टीमों के अलग – अलग मालिक होंगे।

एक वर्ष पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को यूपी टी-20 लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंटर के जरिए दी थी। जहां ट्वीट में लिखा था कि, हमें खुशी हो रही है ये एलान करते हुए कि वर्ल्ड कप विनर, सुरेश रैना को यूपी टी-20 लीग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

Back to top button