ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए किसने किया टॉप

Rural Agricultural Officer: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। आरएईओ 23 एग्जाम का अंतिम परिणाम दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद रिजल्ट जारी किया गया है। जारी की गई मेरिट लिस्ट में कैंडिडेट सुनीता यादव ने टॉप किया है। टॉप टेन में सभी OBC कैटेगरी के अभ्यर्थी हैं। इनमें 3 लड़कियां हैं। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम व्यापमं के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in, https://vyapamaar.cgstate.gov.in और

https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html   पर लॉगिन कर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे, हम अपना खून देने के लिए तैयार है : ममता बनर्जी

गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2024 को किया गया, जिसका मॉडल आंसर 9 फरवरी को व्यापमं ने जारी कर मॉडल आंसर के संबंध में 12 फरवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया था। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण विषय-विशेषज्ञों द्वारा किए जाने के बाद परीक्षा परिणाम तैयार कर 15 फरवरी को व्यापमं की वेबसाइट पर भर्ती परीक्षा के अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी किया गया। ये भर्ती परीक्षा 305 पदों पर हुई। (Rural Agricultural Officer)

1 हजार 332 अभ्यर्थियों को मिले 10 से कम नंबर

वहीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में निगेटिव मार्किंग का साइड इफैक्ट दिखा है। 100 नंबर के लिए यह भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें 1332 परीक्षार्थियों को 10 और इससे भी कम नंबर मिले हैं। जबकि 90 परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिनका स्कोर शून्य और माइनस तक पहुंचा है। जानकारों का कहना है कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान था। परीक्षा में तुक्का लगाकर सवालों का जवाब लिखने वाले छात्रों को दस से भी कम नंबर मिले हैं। इस परीक्षा के लिए 26 हजार 104 आवेदन मिले थे, लेकिन इसमें से 14 हजार 28 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। (Rural Agricultural Officer)

8 जिला मुख्यालयों में होगी परीक्षा

छतीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ पद के लिए भर्ती परीक्षा (एमबीडी23) का आयोजन 25 फरवरी 2024 को 8 जिला मुख्यालयों में होगा। अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in  और https://vyapamaar.cgstate.gov.in/,  चिप्स की वेबसाइट http://cgstate.gov.in]  जनसंपर्क की वेबसाइट https://dprcg.gov.in, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, रायपुर, की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic.in पर उपलब्ध लिकों में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं। (Rural Agricultural Officer)

Related Articles

Back to top button