रायपुर पहुंचे BJP के तीनों पर्यवेक्षक, विधायक दल की बैठक में होंगे शामिल

BJP Observers in Raipur: भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम रायपुर पहुंच चुके हैं, जो भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। उनका एयरपोर्ट पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्वानंद सोनोवाल एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए। इससे पहले रायपुर पहुंचे चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का भी एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया। मांडविया यहां से बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें:- दर्दनाक सड़क हादसा : कार हाइवे पर ट्रक से टकराई, 8 बाराती की जिंदा जलकर मौत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री का इंतजार अब खत्म होने वाला है। विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन शनिवार रात को ही रायपुर पहुंच चुके हैं। विधायक दल की बैठक के बाद शाम तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। ओम माथुर ने कहा कि पर्यवेक्षकों के फैसले का इंतजार है। नाम चौंकाने वाला ही आएगा। बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी। सरगुजा संभाग के बीजेपी प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 6 दिन जिसका इंतजार था वह आज पूरा हुआ है। तीनों पर्यवेक्षक आ गए हैं। हमें विश्वास है कि आज विधायक दल की बैठक में हमारा मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा।

 

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 पर्यवेक्षक केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, असम के पूर्व CM और केंद्रीय मंत्री  सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को नियुक्त किया है। तीनों पर्यवेक्षक आज BJP विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और विधायकों से चर्चा कर मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे। मुख्यमंत्री के लिए 3 से 4 नाम चल रहे हैं। लिहाजा पर्यवेक्षक विधायकों से वन-टू-वन चर्चा भी कर सकते हैं। इसके अलावा हाईकमान से अगर कोई नाम तय किया गया होगा तो पर्यवेक्षक उस नाम को भी विधायक दल में रख सकते हैं। पर्यवेक्षक बताएंगे कि राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व ने किसे मुख्‍यमंत्री बनाने का फैसला किया है। बीजेपी विधायकों को बैठक में शामिल होने की सूचना भेज दी गई है। विधायकों से रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। (BJP Observers in Raipur)

छत्तीसगढ़ में बनाए जा सकते हैं डिप्टी CM 

छत्तीसगढ़ में डिप्टी CM भी बनाए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के लिए पूर्व CM रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, ​​​केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी के नाम आगे चल रहे हैं। इनमें से किसी एक को ही छत्तीसगढ़ का मुखिया बनाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में CM के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत संगठन के कई बड़े नेता पहुंच सकते हैं। (BJP Observers in Raipur)

Related Articles

Back to top button