भिलाई हाउसिंग बोर्ड में बड़ा हादसा, घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौत

Bhilai Housing Board Fire: दुर्ग के भिलाई हाउसिंग बोर्ड के फौजी नगर स्थित एक घर में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। मॉस्किटो कॉइल के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग की लपटें काफी तेज थी, जिसने घर को अपनी चपेट में ले लिया। मृतक पति-पत्नी का नाम चेरियन वर्गीज (68) और जॉली वर्गीज (65) बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बुजुर्गों को स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Congress Bank Accounts Frozen: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, फ्रीज हुए पार्टी का अकाउंट

जानकारी के मुताबिक मृतकों के दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटा यशु चेरियन रायपुर में जॉब करता है। एक बेटा बेंगलुरू और बेटी नोएडा में रहती है। सभी बच्चे भिलाई से बाहर रहते थे। भिलाई स्थित घर में सिर्फ पति-पत्नी थे। वे ऊपर की मंजिल में रहते थे और बुजुर्ग होने के चलते भाग नहीं सके। दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। अंदर घुसे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वे अंदर घुसे  तो बुजुर्ग व्यक्ति बिस्तर पर ही थे। जब उन्हें उठाया तभी लग गया था कि उनकी मौत हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मच्छर भगाने वाली कॉइल से आग लगने की आशंका है। (Bhilai Housing Board Fire)

दिल्ली में 11 लोगों की हुई मौत

बता दें कि घर में मॉस्किटो कॉइल जला हुआ था और उसी से दूसरे सामान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। सनी ने बताया कि बुजुर्ग महिला को भी फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी भी मौत हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और पति-पत्नी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भिलाई के ही तलपुरी कॉलोनी में गुरुवार की रात करीब 9 बजे सुधांशु खंडेलवाल के घर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं दिल्ली में पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। (Bhilai Housing Board Fire)

Related Articles

Back to top button