विकास उपाध्याय ने रावण से की BJP की तुलना, डिप्टी CM अरुण साव ने किया पलटवार

Vikas Upadhyay Statement: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसके तहत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। इस बीच नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। दरअसल, रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने बीजेपी की तुलना रावण से की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी रावण रूपी अहंकार में डूबी है, जो चुनाव होने से पहले ही कह रही है कि 400 पार सीट जीतेंगे। उपाध्याय ने कहा कि चुनौतियों का जवाब जनता देगी। साथ ही उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से जीत का भी दावा किया।

यह भी पढ़ें:- भूपेश बघेल के स्लीपर सेल वाले बयान का सिसोदिया ने दिया जवाब, कहा- मैं सुसाइड बम हो सकता हूं…

वहीं विकास उपाध्याय के रावण वाले बयान पर डिप्टी CM अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राम के ननिहाल के लोग कांग्रेस को सबक सिखाएंगे। जैसा इनका चरित्र है वैसे ही वो बोल रहे हैं। ये लोग पांच साल से अहंकार में डूबे हैं। कांग्रेस का चरित्र हमेशा से उजागर हुआ है। इन्होंने भगवान राम के मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराया। इनसे बड़े राम विरोधी हो ही नहीं सकते हैं। इसलिए राम के ननिहाल के लोग इन्हें सबक सिखाएंगे। (Vikas Upadhyay Statement)

भूपेश का लगातार हो रहा विरोध !

बता दें कि रायपुर लोकसभा सीट से BJP ने कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक विकास उपाध्यय को टिकट दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा हॉट सीट राजनांदगांव बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि कांग्रेस नेता ही उनका विरोध कर रहे हैं। राजनांदगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने भरे मंच से भूपेश बघेल के सामने जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इसके अलावा अरुण सिसोदिया ने भी पत्र लिखकर आरोप लगाए थे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और PCC डेलीगेट रामकुमार शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है। (Vikas Upadhyay Statement)

Related Articles

Back to top button