4 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में छाए रह सकते हैं ये मुद्दे, पढ़ें पूरी खबर

Parliament Winter Session 2023: देश में संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। इन 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। इस बार शीतकालीन सत्र ऐसे समय में शुरू होगा जब मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुके होंगे। दरअसल, पांचों राज्यों का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। वहीं नतीजे आने के अगले ही दिन यानी 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। चुनाव नतीजों से ही तय होगा कि लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में से कौन ज्यादा आक्रामक रुख अपनाता है।

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के अंदर 2 मुठभेड़, जवानों ने 6 आतंकियों को किया ढेर

विपक्ष जातीय जनगणना की मांग, ED, CBI और IT जैसी केंद्रीय एजेंसियों की कथित एकतरफा कार्रवाइयों के मुद्दों को उछाल सकता है। सत्र की शुरुआत से पहले ही तृणमूल कांग्रेस यानी TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप और एथिक्स कमेटी की ओर से उन्हें सदन से निकालने की सिफारिश की जा चुकी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद राघव के निलंबन का मामला भी गूंजने के आसार हैं। ऐसे में विपक्ष की ओर से टकराव की संभावना बढ़ गई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा इस सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी बहस छेड़ना चाहेगी। हालांकि इस मुद्दे पर अभी लॉ कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है। इसके अलावा सरकार विंटर सेशन में IPC, CrPC और एविडेंस लॉ से जुड़े तीनों बिल पारित करा सकती है। (Parliament Winter Session 2023)

18 सितंबर से शुरू हुआ था संसद का विशेष सत्र

पिछले सत्र में ये विधेयक गृह मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति के पास भेजे गए थे। समिति ने तीनों बिल पर अपनी सिफारिशें दे दी हैं। विपक्षी सदस्यों ने समिति में अपने असहमति के पत्र देकर अपना इरादा साफ कर दिया है कि सदन में जब भी ये बिल आएंगे तो रास्ता आसान नहीं होगा। बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हुआ था। इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने पुरानी संसद भवन में 50 मिनट की आखिरी स्पीच दी थी। नई संसद में 128वां संविधान संशोधन बिल यानी नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश किया गया। लोकसभा और राज्यसभा में यह बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। महिला आरक्षण बिल नई संसद में पेश और पास होने वाला पहला बिल बना। (Parliament Winter Session 2023)

Related Articles

Back to top button