BIG NEWS : टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सरगुजा संभाग के बड़े नेता टीएस सिंहदेव को पार्टी ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर (Deputy Chief Minister) बनाने का ऐलान किया है. बुधवार को दिनभर चली बैठक के बाद पार्टी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में ऐलान किया है.

दिल्ली में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक में विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव काे लेकर मंथन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश के नेताओं के साथ करीब तीन घंटे तक चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की। Deputy Chief Minister

कांग्रेस के आला नेताओं की मानें तो बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार के कामकाज को लेकर चुनाव लड़ा जाएगा। वर्ष 2018 की तर्ज पर इस चुनाव में भी सामूहिक नेतृत्व रहेगा। साथ ही लोकसभा चुनाव में भूपेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ विधायकों को उम्मीदवार बनाया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ हर संभाग के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया था। Deputy Chief Minister

देखें वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र…

Related Articles

Back to top button