दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Borewell Accident : दिल्ली के केशोपुर मंडी के बाद 40 फीट गहरे बोरवेल गढ्ढे में एक बच्चा रविवार को गिर गया. यह घटना दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर बोरवेल में हुई है. इस घटना के बाद राहत और जारी हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली फायर सर्विस, NDRF और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है. ये सभी बचाव अभियान में लगे हुए हैं.

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बोरवेल के में एक और बोरवेल खोदने का काम शुरू हो गया है. इसी बोरवेल के जरिए बच्चे को बाहर निकालने की तैयारी चल रही है. हालांकि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है उसकी गहराई करीब 40 फीट है इस वजह से बच्चे को बाहर निकालने में काफी मुश्किल होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़े :- Kisan Andolan: देशभर में थम जाएगा रेल का पहिया? किसानों का चार घंटे का रेल रोको आंदोलन आज

नए बोरवेल की खुदाई में करीब 36 से 48 घंटे लगने की संभावना है. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि हम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास करेंगे. हालांकि अभी तक जो बच्चा बोरवेल में गिरा है उसकी पहचान नहीं हो पाई है. न ही हमें उसके बारे में कोई अन्य जानकारी मिल पा रही है. (Borewell Accident)

बच्चे को निकालने में सफलता नहीं मिली
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर मिली जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ ने पहले बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल में एक रस्सी डाली थी. हालांकि इस रस्सी के जरिए बच्चे को निकालने में सफलता नहीं मिली. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बाचव कार्य के लिए दूसरा तरीका निकाला है और बोरवेल के बगल में एक बोरवेल खोदने का काम शुरू हो गया है. (Borewell Accident)

Related Articles

Back to top button