खरोरा में आयोजित 3 दिवसीय सतनाम मेले का समापन, इन्होंने की शिरकत

Kharora Satnam Mela: रायपुर जिले के खरोरा में आयोजित 3 दिवसीय सतनाम मेले का समापन हो गया है। मेले की शुरुआत 2 अप्रैल से हुई थी। सतनाम धाम के स्थापना दिवस के 6 साल पूरे होने पर सतनाम मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें सतनाम ग्रंथ वाचन में 12 भजन मंडलियों ने प्रस्तुति दी। साथ ही सतनाम समाज के प्रति सहयोग करने वाले विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी, केंद्र ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

सतनाम समाज के अध्यक्ष एसएस बांधे ने बताया कि पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सतनाम धाम के प्रांगण में सांस्कृतिक भवन बनाने में सहयोग किया है, जिसका सम्मान श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। सतनाम समाज के अध्यक्ष एसएस बांधे और डीआर बांधे ने पूर्व विधायक को सम्मानित किया।

साथ ही एल रात्रे का भी सम्मान किया गया, जो पीसीईएफ से सेवानिवृत्त है, जिनके दो बेटों ने भी समाज को गौरवान्वित किया है। बड़ी बेटी विद्या रात्रे सीधे यूपीएससी पास होकर डीएफओ पद में नियुक्त हुईं हैं। वहीं दूसरी बेटी खुशबू रात्रे यूपीएससी में आईआरएस इंडियन रिवेन्यू सर्विस में है। एल रात्रे का सम्मान शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर प्रकाश गिलहरे और अनिल रात्रे ने सम्मानित किया।

वहीं सुप्रसिद्ध भजन पंडवानी गायिका जिन्हें वर्तमान में केंद्र शासन में पद्मश्री से विभूषित किया है। पद्मश्री उषा बारले का सम्मान सतनाम धाम राजीव नगर खरोरा के मातृशक्ति महिला समूह की अध्यक्ष सुशीला मनहरे, हेमा गिलहरी, सचिव शकुंतला गिलहरे, जयश्री बांधे, हिमानी रात्रे, दीपमाला जोशी, मोहर बाई गिलहरे, प्रभा बंजारे और मीना गायकवाड़ ने किया। (Kharora Satnam Mela)

सम्मान के बाद पद्मश्री उषा बारले ने भजन गाया, जिसमें हजारों की संख्या में जनमानस ने रातभर आनंद उठाया। इस तरह खरोरा सतनाम के धारा से सराबोर रहा। तीन दिवसीय सतनाम ग्रंथ कथा वाचन कार्यक्रम के तीसरे और आखिरी दिन समाज के माताओं के उपस्थिति में सतनाम भजन मंडली के गायन से बाबा की आरती की गई। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें शहर के प्रमुख वन संरक्षक और अध्यक्ष एस एच, सचिव प्रकाश, कोषाध्यक्ष विश्राम, जिला अध्यक्ष अनिल शास्त्री, कार्यकारिणी सदस्य सीडीआर बंजारे, घनश्याम जोशी, बेदराम मनहरे, पंडित संतु जांगड़े, गणेश ढीढी, अनिल कोसले, पार्षदगण सुरेंद्र गिलहरे, संत नवरंगे, रामजी जोशी और समाज के सदस्य उपस्थित रहे। वहीं मां शक्ति महिला समूह के पदाधिकारी, अध्यक्ष सुशीला मनहरे, सचिव हेमा, शकुंतला, मोहर बाई, जयश्री बांधे, हिमानी रात्रे, दीपमाला जोशी, प्रभा बंजारे और मीना गायकवाड समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। (Kharora Satnam Mela)

Related Articles

Back to top button