Paudha Tuhar Dwar: फोन करते ही आम नागरिकों को घर में मिलेंगे पौधे, पौधा तुंहर द्वार के तहत मिलेगा निशुल्क लाभ

Paudha Tuhar Dwar: हरियाली प्रसार योजना के तहत ‘पौधा तुंहर द्वार‘ का जांजगीर-चांपा जिले में निशुल्क पौधा वितरण कर शुभारंभ किया गया। इस थीम के तहत आम नागरिकों को दिए गए नंबरों पर फोन करते ही उनके घर तक पौधा पहुंचाकर दी जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप जांजगीर-चांपा वनमंडल द्वारा जांजगीर चांपा जिले में पौधा रोपण को बढ़ावा देने के लिए हरियाली प्रसार योजना के तहत ‘पौधा तुंहर द्वार‘ थीम के साथ वाहन के माध्यम से घर-घर निःशुल्क पौधे वितरण किए जाने का शुभारंभ आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, वनमंडलाधिकारी सौरभ सिंह ठाकुर द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर जांजगीर-चांपा से किया गया।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Rain News: छत्तीसगढ़ में बारिश ने बदला माहौल, औसत से 19% कम बारिश दर्ज

कलेक्टर ने आमनागरिकों को पौधे का वितरण कर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है। शासन द्वारा निशुल्क पौधे घर पहुंचाकर दिए जा रहे हैं। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे इस अभियान का लाभ उठाकर अपने जिले और छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाएं। इस अवसर पर संचित शर्मा, उप वनमंडलाधिकारी, चांपा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा भरतलाल धृतलहरे, वन परिक्षेत्र अधिकारी चांपा लक्ष्मण राम पैकरा और अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। (Paudha Tuhar Dwar)

आम नागरिक इन नंबरों पर फोन कर मंगा सकते हैं पौधे

निशुल्क पौधा प्रदाय के लिए विभाग की ओर से मोहन लाल पाटले, वनपाल मो.नं. 8839278968, सुभाष सिंह कंवर, उप वनक्षेत्रपाल 9589321317, श्री दिनेश सिंह राजपूत, वनरक्षक 6266943432, श्री शिवकुमार साहू वनरक्षक 9098614094 के नंबर पर संपर्क कर अपना नाम एवं पता के साथ पौधे की मांग कर सकते हैं। प्रति हितग्राही 05 पौधे निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। 05 से अधिक पौधे की आवश्यकता होने पर कार्यालय वनमंडलाधिकारी, जांजगीर-चांपा तहसील रोड जगदल्ला चांपा में संपर्क कर सकते हैं। सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित हितग्राही और संस्थानो की होगी ताकि अधिकतम पौधा जीवित रहें। (Paudha Tuhar Dwar)

यह भी पढ़ें:- ED Raids: मोबाइल कंपनी Vivo के 44 ठिकानों पर ED की छापेमारी, इसलिए रडार पर आई कंपनी

इसके अतिरिक्त वन विभाग के बलौदा परिक्षेत्र के नर्सरी अकलतरा प्रभारी अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास मोबाइल नंबर 9340180275 से विभिन्न फलदार, छायादार पौधे निशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। इसी प्रकार नर्सरी गतवा – प्रभारी अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा मोबाइल नंबर 9926193903, नर्सरी बलौदा – प्रभारी अधिकारी  पहारू राम सफेर मोबाइल नंबर 8462973554, सक्ती परिक्षेत्र के नर्सरी हरेठी – प्रभारी अधिकारी नील प्रसाद पटेल मोबाइल नंबर 9753629972, नर्सरी डूमरपारा – प्रभारी अधिकारी जीतकुमार खूंटे मोबाइल नंबर 7974736448, चांपा परिक्षेत्र के नर्सरी छितापंडरिया – प्रभारी अधिकारी विद्यासागर बघेल मोबाइल नंबर 9754439368 से विभिन्न फलदार, छायादार पौधे निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। (Paudha Tuhar Dwar)

Related Articles

Back to top button