Solar light Scam : बिना सोलर लाइट लगे किया 14.40 लाख रुपये का भुगतान, जनपद CEO गिरफ्तार

रायपुर : कांकेर में डीएमएफ फंड से सोलर लाइट  (Solar light) लगाने को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। बिना सोलर लाइट लगे ही 14.40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। मामले की जांच के बाद जनपद पंचायत सीईओ, इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

इसमें पुलिस ने मंगलवार को जनपद सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इंजीनियर और ठेकेदार फरार बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- इस दिन मिलेगी PM किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त, तारीख का हुआ ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत साल 2021-22 में ग्राम पंचायत बोन्दानार में 30 सोलर लाइट लगाने के लिए 14.40 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने जांच समिति गठित की थी। जांच में पाया गया सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए बिना ही राशि का भुगतान ठेकेदार की फर्म को कर दिया गया। इसके बाद तत्कालीन जनपद सीईओ पीआर साहू, उप अभियंता विद्युत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा युगल किशोर ध्रुव, प्रोपराइटर मेसर्स आरबी डॉलर्स एण्ड कोंडागांव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

आरोप है कि तीनों ने मिलकर फर्जी बिल, फर्जी दस्तावेज, फर्जी रिपोर्ट बनाकर रकम निकाली और गबन कर लिया। मामले में ताड़ोकी थाना में सरकारी कार्य में धोखाधड़ी तथा फर्जीवाड़ा के मामले में तीनों के खिलाफ धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468 तथा 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एडिशनल एसपी खोंमन सिन्हा ने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। बीजापुर से प्रकरण के मुख्य आरोपी पीआर साहू तत्कालीन सीईओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। Solar light

बता दें कि मामला जबसे उजागर हुआ है, तबसे इसे लेकर राजनीति भी गर्म है। विधायक अनूप नाग के निवास के घेराव के दौरान पूर्व भाजपा सासंद विक्रम उसेंडी और विधायक अनूप नाग के बीच तीखी बहस भी हुई थी। एएसपी अन्तागढ़ खोमन सिन्हा ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी के दो आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया है। Solar light

Related Articles

Back to top button