जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, हथियार लूटकर भागे आतंकवादी

Terrorist Attack in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने फिर जवानों को निशाना बनाया है। दरअसल, आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 2 जवान घायल भी हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक जवानों और आतंकियों के बीच आमने-सामने लड़ाई हुई। शहीद हुए सैनिकों में दो के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि उनके बीच हाथापाई भी हुई। साथ ही ये भी संभावना है कि आतंकियों ने सैनिकों को शहीद करके उनके हथियार लूट लिए। जानकारी के मुताबिक यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली नाम के इलाके में हुआ है।

यह भी पढ़ें:- नए साल से पहले ही मिल गया तोहफा, 39 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

ये वाहन जवानों को लेकर सुरनकोट और बफलियाज जा रहे थे, जहां बुधवार (20 दिसंबर) रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट हो पाया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा जा रहा था। बता दें कि एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर ये दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे। यहां 34 घंटे तक एनकाउंटर चला था, जिसमें 2 आतंकी भी मारे गए थे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं। आतंकी इस नैरेटिव को बदलना चाहते हैं। (Terrorist Attack in Rajouri)

पुंछ के सुरनकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की रात एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने 20 दिसंबर को इसकी जानकारी दी। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़े कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।  16 दिसंबर को BSF के एक सीनियर अफसर ने इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं। ये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जाएगी। बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी 370 हटाने के फैसले को सही ठहराया है, जिससे आतंकियों की बौखलाहट बढ़ गई है।  (Terrorist Attack in Rajouri)

Related Articles

Back to top button