8 टीमों ने किया स्कूलों में औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति पाए गए 76 शिक्षकों को नोटिस

Kondagaon Teachers Action: कोंडागांव के केशकाल ब्लॉक के स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की लगातार शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने SDM के नेतृत्व में 8 टीमों का गठन किया, जिन्होंने स्कूलों में दबिश दी। इस दौरान 76 शिक्षक स्कूलों से गायब मिले। इसके बाद स्कूल से गायब रहने वाले सभी 76 शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया गया है। साथ ही स्कूल टाइम पर गायब रहने वाले सभी शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कहा गया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- ये है दुनिया की सबसे शापित फिल्म, जिसके बनने पर 20 लोगों की हुई थी मौत

दरअसल, केशकाल विकासखंड में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। आए दिन ग्रामीणों द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत की जा रही है। बीते दिनों भी ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिल कर शिकायत की थी, जिसके बाद SDM ने नवागढ़ प्राथमिक शाला में लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे सहायक शिक्षक को नोटिस थमाया था। वहीं शनिवार को प्रशासन ने विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। (Kondagaon Teachers Action)

गायब रहने वाले सभी शिक्षकों को शोकॉज नोटिस

SDM शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार हमने आठ टीमें बनाई गई थी, जिन्होंने केशकाल विकासखंड के अलग-अलग स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल के समय में अनुपस्थित पाए गए कुल 76 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनका एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा। (Kondagaon Teachers Action)

तहसीलदार की संयुक्त टीम ने की अवैध धान की जब्ती 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में जिले में धान खरीदी कार्यों में गड़बड़ी के संबंध में निगरानी और जांच की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सारंगढ़ तहसीलदार और मंडी सचिव की संयुक्त उड़नदस्ता टीम द्वारा कार्रवाई की गई। कार्रवाई में सारंगढ़ और कोसीर के तीन अलग-अलग स्थलों में अवैध धान जब्त किया गया, जिसमें ग्राम लेंधरा छोटे कोसीर तहसील के केशव किराना और जनरल स्टोर्स पर कार्रवाई कर 52 कट्टा धान (40 किलो  भरती), 20.80 क्विंटल कुल धान जब्त किया गया।  (Kondagaon Teachers Action)

Related Articles

Back to top button