CM भूपेश का शाह के रायपुर दौरे पर तंज, कहा- वे रात को आते हैं और सुबह चले जाते हैं…

CM Baghel on Shah: छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वे रात को आते हैं और सुबह चले जाते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ BJP एक्टिव मोड पर आ चुकी है, जिसकी कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है। शाह शनिवार शाम को रायपुर पहुंचे, जिन्होंने देर रात ढाई घंटे तक BJP नेताओं के साथ बैठक की। इसके बाद आज सुबह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कई वर्ग के लोगों ने शाह से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें:- मिशन मोड में छत्तीसगढ़ BJP, अमित शाह ने नेताओं से किए सवाल-जवाब, पढ़ें पूरी खबर

वहीं 12 जातियों को जनजाति में शामिल करने और सहारा इंडिया परिवार का पैसा लौटाने पर लोगों ने गृहमंत्री का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बता दें कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनका आभार जताया। प्रतिनिधि मंडल ने 12 जनजातियों को जनजाति समाज में शामिल करने, माहरा और महारा समाज को अनुसूचित जाति समाज में शामिल करने और सहारा निवेशकों के लिए रिफंड पोर्टल शुरू करने के लिए अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल उपस्थित रहे। (CM Baghel on Shah)

वहीं कार्यक्रम के दौरान BJP भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में राज्य के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। उनके मुताबिक ये केंद्र सहारा पीड़ितों को उनकी राशि दिलाने में मदद करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देर रात तक पार्टी नेताओं से चर्चा की है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया गया। अमित शाह की मौजूदगी में ही स्थानीय नेताओं ने डिनर किया। राजधानी में 5 जुलाई को शाह ने बैठक ली थी, उन्होंने नेताओं को टास्क दिए थे। (CM Baghel on Shah)

Related Articles

Back to top button