फोटो खिंचवाने की ऐसी होड़….मंच टूटने से गिर पड़े नए कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, देखें Video

Mantri Lakhan Lal Gire: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद लखनलाल देवांगन पहली बार अपने गृह जिला कोरबा पहुंचे, जहां उन्हें लड्डुओं से तौला जा रहा था। इस बीच फोटो खिंचवाने की ऐसी होड़ मची कि मंत्री लखनलाल देवांगन स्टेज ढहने से गिर पड़े। दरअसल, मंत्री लखनलाल माइक थामे नारे लगा रहे थे। तभी मंच टूट गया और देवांगन समेत कई नेता गिर पड़े। जानकारी के मुताबिक मंत्री बनाए जाने के बाद लखनलाल देवांगन के गृह जिले कोरबा में उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया था।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा की तैयारी में जुटी BJP, दिल्ली में आयोजित बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव हुए शामिल

टीपी नगर में हो रहे इस कार्यक्रम में मंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं और लोगों की भीड़ उमड़ी थी। चुनाव के दौरान लखनलाल देवांगन ने इसी जगह पर अपना कार्यालय भी खोला था। मंच पर लखनलाल देवांगन का स्थानीय नेताओं और लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं मंच पर ही उन्हें लड्डुओं से तौला जा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता मंच पर चढ़ गए। एक साथ इतने लोगों के चढ़ने से मंच टूट गया और लखनलाल समेत सभी नेता गिर पड़े, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लखनलाल देवांगन नारे लगा रहे थे। वे किरणदेव जिंदाबाद …जिंदाबाद… के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान मंच टूट गया। (Mantri Lakhan Lal Gire)

गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आई। आनन-फानन में मंच के नीचे खड़े लोगों ने मंत्री को बाहर निकाला। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का 22 दिसंबर को विस्तार हुआ। राजभवन में 9 विधायकों को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई। 9 मंत्रियों में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल , केदार कश्यप, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल और लखनलाल देवांगन शामिल हैं। ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक बने और मंत्री भी बन गए। अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी CM के रूप में 13 दिसंबर को CM विष्णुदेव साय के साथ शपथ ली थी। (Mantri Lakhan Lal Gire)

Related Articles

Back to top button