छत्तीसगढ़ में 18 और 19 सितंबर को होगी G-20 की बैठक, जानिए कैसी है तैयारी

G20 Meeting in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 और 19 सितंबर को G-20 की बैठक होगी, जिसके लिए अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रतिनि​धियों को आयोजन के दौरान परेशानी ना हो और उनकी सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए पुलिस के 650 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे। बैठक की सुरक्षा में 12 ASP, 25 DSP, 50 इंस्पेक्टर और 600 जवानों की ड्यूटी लगाई है।

यह भी पढ़ें:- आज से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे उठाए फायदा

वहीं मेहमानों और उनकी सुरक्षा में आए कर्मियों को संवाद करने में परेशानी ना हो, इसलिए अंग्रेजी के अच्छे जानकारों को इस दल में शामिल किया गया है। ये सुरक्षाकर्मी पहले लेयर में रहेंगे। जरुरत पड़ने पर यह प्रतिनि​धियों और उनके सुरक्षाकर्मियों से चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। G20 आयोजन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी लगाया जा रहा है। इनकी मदद से संवेदनशील चीजों और आसपास के इलाकों में नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल के आस-पास संदिग्ध गतिवि​धियां दिखने पर कंट्रोल रुम में बैठे अधिकारी तत्काल प्वांइट में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना देंगे और ​जांच करके निराकरण करेंगे। (G20 Meeting in Chhattisgarh)

3 लेयर में होगी प्रतिनिधियों की सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन होना है। इसलिए पुराने शहर में किसी तरह की यातायात व्यवस्था में बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन दूसरे देशों से आए प्रतिनि​धियों के मूवमेंट होने पर ही नवा रायपुर के कुछ मार्ग प्रभावित होंगे। उसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल और आस पास के इलाके को सील कर दिया जाएगा। वहां से गुजरने वाले हर व्य​क्ति को जांच के बाद ही कार्यक्रम स्थल में एंट्री दी जाएगी। रायपुर सिटी ASP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि ​​​​कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा तीन लेयर में होगी। इसके लिए तीन दिन पहले ही जवानों को नवा रायपुर में प्वाइंट बनाकर पदस्थ कर दिया जाएगा। जवानों का नेतृत्व राजपत्रित अ​​धिकारी करेंगे। दूसरे जिलों से भी जवानों को बुलाया जाएगा। (G20 Meeting in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button