Israel Hamas War: अल्टीमेटम खत्म, अब आमने-सामने वार, गाजा में घुसने को इजरायली सेना तैयार

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. नेतन्याहू की सेना अब गाजापट्टी में घुस गयी है और गाजा को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दे दिया है. इस पर संयुक्त राष्ट्र ने आपत्ति जताई है. इस बीच इजरायल ने गाजा के उत्तरी इलाके में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के अंदर जगह खाली करने को कहा जिसके बाद शुक्रवार को गाजा के कई लोगों को घर छोड़कर जाते हुए देखा गया. एपी न्यूज के मुताबिक इजरायल ने गाजा छोड़कर जाने वाले लोगों पर हवाई हमले किये .

यह भी पढ़े :- Operation Ajay : इजरायल-हमास में घमासान के बीच भारत का ऑपरेशन ‘अजय’ तेज, 235 लोगों की हुई वापसी

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने उत्तरी गाजा से लोगों को भाग जाने के आदेश की निंदा की है और कहा है कि वहां कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है. इस युद्ध में अब तक गाजा में मरनेवालों की संख्या करीब 1900 और घायलों की संख्या करीब 8 हजार हो गयी है वहीं इजरायल में 1300 लोगों की मौत हुई है जबकि 2800 लोग घायल हुए हैं.

इजरायल ने गाजा में गिराए थे पर्चे
इजरायली सेना की ओर से शुक्रवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों को दक्षिण क्षेत्र जाने का आह्वान किया है। इजरायली रक्षा बलों ने गाजा में विमानों से पर्चे गिराए। इसमें लोगों को गाजा से चले जाने का संदेश लिखा है। निवासियों से सुरक्षित जगह चले जाने का आह्वान किया गया है। इजरायल ने उत्तरी गाजा के 11 लाख लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश दिया है, जिसे लेकर वहां अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि उत्तरी इलाके में बनी सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे हैं। लोगों की मौजूदगी में उत्तरी इलाके में हमले नहीं किए जा सकते हैं। इसलिए इस क्षेत्र को खाली करने का आदेश दिया गया है। (Israel Hamas War)

लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा हमास
आईडीएफ ने गाजा के लोगों के नाम एक बयान जारी कर कहा कि आप शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। उधर, हमास के आतंकियों ने भी लोगों से गाजा सिटी नहीं छोड़ने की अपील की है। हमास के आतंकवादी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हैं। इसके साथ ही लोगों से कहा कि अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखें जो आपको ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। उधर, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पर हवाई हमले और इजरायल की पूर्ण इजरायली नाकेबंदी की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। खाद्य सामग्री की भी किल्लत शुरू हो गई है। (Israel Hamas War)

Related Articles

Back to top button