पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 40 घायल

Harda Blast : मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा हुआ है. हरदा की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि रुक-रुक कर धमाके हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि धमाकों से पूरा शहर हिल गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 40 लोग घायल हो गए हैं. अफरा-तफरी के बीच दीवारों में दरारें आ गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. प्रशासन मौके पर मौजूद है.

यह भी पढ़ें:- स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दूसरी बार किया अंबेडकर अस्पताल का निरीक्षण, डॉक्टर्स को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना (Harda Blast) का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने भोपाल, इंदौर के मेडिकल कॉलेजों और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट में तैयारी करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड के दमकलों को भेजा गया है. घटना को लेकर सीएम ने अधिकारियों से जानकारी तलब की है.

इंदौर से 20 आईसीयू एम्बुलेंस हरदा (Harda Blast) के लिए रवाना हो गई हैं. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने एमवाय हॉस्पिटल में बर्न यूनिट का निरीक्षण किया. फायर फाइटर की टीम, बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर इंदौर से हरदा के लिए रवाना हो गए हैं. हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के मद्देनजर नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने तीन एंबुलेंस, 6 फायर ब्रिगेड रवाना की हैं. रेस्क्यू के लिए 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री के साथ भेजा गया है. जवानों के साथ आग बुझाने वाले यंत्र, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेचर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस सेट ट्रेवलर बस और रेस्क्यू वाहन से भेजे गए हैं.

Related Articles

Back to top button