Online Exam: छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी में इस बार भी होंगे ऑनलाइन एग्जाम, कार्य परिषद ने पास किया रेगुलेशन

Online Exam: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं इस बार भी ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी। विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक में ऑनलाइन परीक्षा को लेकर रेगुलेशन पास कर दिया गया है। कार्य परिषद की बैठक में ये फैसला वार्षिक परीक्षाओं के दौरान राज्य शासन के आदेश को मान्य करते हुए लिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सेमेस्टर परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CG Government Action: नौकरी से निकाले गए 21 मनरेगा अधिकारी, 15 हजार मनरेगाकर्मी एक साथ देंगे इस्तीफा!

बता दें कि कोरोना के चलते राज्य सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का आदेश दिया था। सरकार ने सत्र की सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड पर करवाने को कहा था। विश्वविद्यालय सरकार के इसी आदेश को मान रहा है और कार्य परिषद की बैठक में सेमेस्टर (Online Exam) परीक्षा को ऑनलाइन करवाने को लेकर रेगुलेशन पास कर दिया है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थी 6 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विलंब शुल्क 100 रुपए के साथ 7 से 12 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर समय-सारिणी जारी कर सकती है।

चौथा सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन

रविशंकर समेत राजकीय विश्वविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं इस बार ऑनलाइन मोड में हुई। विवि ने ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी की थी, लेकिन छात्रों ने यह कहकर विरोध किया था की कोरोना की वजह से कॉलेज बंद थे। इसलिए पढ़ाई नहीं हो पायी। छात्रों की मांग के बाद ऑनलाइन मोड एग्जाम (Online Exam) की घोषणा की गई। रविवि की सेमेस्टर परीक्षा इस बार भी ऑनलाइन मोड में होगी तो फिर पीजी के छात्र घर से पेपर लिखकर ही अपनी डिग्री पूरी कर लेंगे। सेमेस्टर प्रणाली से संचालित कोर्स जैसे, एमए, एमकॉम, एमएससी समेत अन्य दो वर्षीय कोर्स में चार सेमेस्टर होते हैं। चौथा सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन होगी। जानकारी के मुताबिक वार्षिक परीक्षा के लिए जो फार्मूला (Online Exam) अपनाया गया था, सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी उसी फार्मूले से ऑनलाइन परीक्षा होगी। यानी जिस दिन पेपर होंगे उसी दिन छात्रों को आंसरशीट लिखकर संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी।

Related Articles

Back to top button