पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे 6 लोगों की मौत

Haryana Road Accident: देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हरियाणा के सिरसा का है, जहां एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं भी हैं। कार में सवार लोग गंगानगर से परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने हिसार जा रहे थे। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 5 मृतक आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले बनवारी लाल के ससुर का निधन हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही वह अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे थे।

यह भी पढ़ें:- सिस्टम का मारा: अंबेडकर अस्पताल में महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को दिया धक्का, जानें पूरा मामला

घर से उनके साथ पत्नी दर्शन और एक रिश्तेदार गुड्‌डा देवी भी थी। सभी दोपहर करीब 1 बजे गंगानगर से कार में हिसार के लिए रवाना हुए। कार भी उनका ही परिचित सुभाष चला रहा था। रास्ते में जब वे हनुमानगढ़ शहर पहुंचे तो बनवारी लाल ने अपने रिश्तेदार कृष्णलाल और चंद्रकला को भी कार में बिठा लिया, जिसके बाद सभी 6 लोग हिसार की तरफ जाने लगा। इस बीच उनकी कार डबवाली-संगरिया रोड पर शेरगढ़ गांव के करीब पहुंचकर अचानक बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। (Haryana Road Accident)

टक्कर लगने के बाद कार चला रहे सुभाष, गुड्‌डी देवी, चंद्रकला, दर्शना देवी और कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बनवारी लाल बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। थाना डबवाली सिटी के SHO शैलेंद्र कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस हादसे वाली जगह पर पहुंची। शुरुआती जांच में कार के बेकाबू होने का पता चला है। हालांकि कार बेकाबू कैसे हुई इसके बारे में जांच की जा रही है। बता दें कि भारत में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है। हादसे का सबसे बड़ा कारण बेकाबू रफ्तार है। साथ ही नियमों की अनदेखी भी मौतों की वजह बन रही है। (Haryana Road Accident)

Related Articles

Back to top button