Chhattisgarh Elections: राहुल गांधी के दौरे के बाद जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

Chhattisgarh Elections : भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित करने जा रही है। आज पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में हुई बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि “6 सितंबर को कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी।” उसके पहले 2 सितंबर को हमारे नेता राहुल गांधी रायपुर आएंगे। यहां वे युवाओं से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि “प्रदेश के युवाओं की मांग पर राहुल गांधी का यह कार्यक्रम तय किया गया है।

यह भी पढ़ें:- न्याय योजना : मुख्यमंत्री भूपेश 20 को हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 2055 करोड़

पार्टी के आगामी कार्यक्रम (Chhattisgarh Elections) की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि 8 तारीख को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इसके अलावा प्रियंका गांधी को भी हमने न्योता दिया है, उन्होंने भी यहां आने की सहमति दी है, जल्दी उनका भी कार्यक्रम तय किया जाएगा।

आज कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई

पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रभारी महासचिव वेणुगोपाल ने आगामी चुनाव की तैयारियों पर प्रदेश के तमाम नेताओं से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत पार्टी के तमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्षों से भी चर्चा की। उन्होंने संगठन के आला नेताओं से का चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट ली है। (Chhattisgarh Elections)

साथ ही प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुछ अहम मुद्दे भी उन्होंने पार्टी के आला नेताओं को फोकस करने के लिए कहा है। इसमें महंगाई, GST, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत केंद्र और राज्य की पिछली भाजपा सरकार को निशाना बनाने की तैयारी रखने कहा गया है।

Related Articles

Back to top button