लोगों की यह इच्छा होती है कि वह आने वाले नए साल में खुशहाल और पैसे से मालामाल रहे पर इसके लिए आप को

लोगों की यह इच्छा होती है कि वह आने वाले नए साल में खुशहाल और पैसे से मालामाल रहे ऐसे में हम ऐसा क्या करें जिससे इस नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और धन की बारिश हो। तो आइए आज हम जानने की कोशिश करते है कि ऐसा क्या हम अपने तिजोरी या पैसे रखने के जगह रखें जिससे हम पर मां लक्ष्मी इस नए साल में मेहरबान रहे और धन की बारिश करते रहे।

कौड़ी और केसर तिजोरी के पास रखने से होगी धन की बारिश

ऐसा कहा जाता है कि जो शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर को रखेगा उसके यहां धन की बारिश होगी। इस कौड़ी और केसर को चांदी के सिक्के के साथ बांधकर रखने की सलाह दी जाती है। वहीं इसके साथ आप थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती है।

इसे भी पढ़े:Weather Updates: देश में बदला मौसम का मिजाज, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं जमकर हुई बर्फबारी, जानिए ताजा अपडेट

भोजपत्र और लाल चंदन के इस्तेमाल से मिलता है धन

यह भी कहा जाता है कि अगर कोई लाल चंदन को पानी में घोलकर बिना टूटे हुए भोजपत्र पर मोर पंख से लिखे और उसे तिजोरी में रखे तो उस पर धन से मालामाल हो जाएगा। लोगों का मानना है कि ऐसा करने वालों के पैसे भी बढ़ जाते हैं।

तिजोरी में इसे जरूर रखें

कहा जाता है कि जो ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की को तिजोरी या धन वाले जगह पर रखता है, उसके यहां धन की कमी नहीं होती है। जानकारों का यह भी कहना है कि दोनों में से कोई भी एक यंत्र को विधिवत पूजन के बाद अगर पैसे वाले जगह पर रखा जाए तो इससे अपके पैसों में बढ़ौत्तरी होगी और धन कभी कम नहीं होगा।

पैसे वाले जगह या तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख का होना अच्छा बात

आम लोगों का यह मत है कि अपने तिजोरी या पैसे वाले जगहों पर अगर कोई दक्षिणावर्ती शंख रखता है तो उस पर देवी लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और धन से जुड़ी तमाम समस्यायों का समाधान खुद करती है। आपको बता दें कि अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो इसमें भी दक्षिणावर्ती शंख आपका मदद करता है और बुरी नजर से आपके घर को बचाए रखता है।

Related Articles

Back to top button