बिहार में सियासी संकट के बीच भूपेश बघेल को कांग्रेस संभालने की बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया पर्यवेक्षक

Bihar Politics : बिहार में राजनीतिक उठापटक का दौर चल रहा है, नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के संकेत साफ हो चुके हैं, वहीं राष्ट्रीय जनता दल जेडीयू से अपना समर्थन कभी भी वापस ले सकता है, इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने बिहार में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक नई जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भूपेश बघेल को तत्काल प्रभाव से बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और अन्य पार्टी गतिविधियों के समन्वय के लिए बतौर वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

यह भी पढ़े :- ‘दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की साजिश रच रही BJP, विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर’, केजरीवाल का बड़ा दावा

बिहार (Bihar Politics) की ताजा स्थिति को देखें तो आरजेडी और जेडीयू की सियासी रस्साकशी के बीच कांग्रेस के अपने 19 विधायक हैं. बिहार में सत्ता कब और किस करवट बैठे, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के इन सभी विधायकों को एकजुट रखना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि बिहार में कांग्रेस के नेताओं ने ये साफ शब्दों में कहा है कि कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं और सरकार बनाने के दूसरे विकल्प पर भी विचार-विमर्श जारी है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं. आगामी दिनों में उनकी यात्रा पश्चिम बंगाल और बिहार में होनी है. गणतंत्र दिवस के चलते 26 और 27 जनवरी के बाद उनकी यात्रा 28 से फिर से पश्चिम बंगाल से शुरू होगी. बंगाल में जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के क्षेत्रों से होती हुई उनकी यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी.  (Bihar Politics)

Related Articles

Back to top button