Chhattisgarh: 11 जून से 14 जून तक 5 लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पढ़ें पूरी खबर

Om Mathur Chhattisgarh Tour: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 11 जून को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा में महासंपर्क अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद धरसींवा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टिफिन बैठक होगी। माथुर इसके बाद भाटापारा में आमसभा लेंगे और बलौदाबाजार पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

यह भी पढ़ें:- नक्सल मुद्दे को लेकर रायपुर में हुई बड़ी बैठक, चार राज्यों के पुलिस अफसर हुए शामिल

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 12 जून को महासमुंद लोकसभा के धमतरी विधानसभा पहुंचेंगे और धमतरी के पुरानी मंडी में लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद राजिम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे। राजिम कार्यक्रम के बाद वे महासमुंद पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। (Om Mathur Chhattisgarh Tour)

भाजपा प्रदेश प्रभारी माथुर 13 जून को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। राजनांदगांव में एनएच 53 पर सीआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और बाद में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे।  यहां से रवाना होकर माथुर मोहला के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन डोंगरगांव में होने वाली लोकसभास्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे। (Om Mathur Chhattisgarh Tour)

भाजपा प्रदेश प्रभारी माथुर 14 जून को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ आएंगे। साथ ही भाजपा जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे। भाजपा संगठन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। (Om Mathur Chhattisgarh Tour)  

गौरतलब है कि अमित शाह पिछले 6-7 महीने से लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। पहले कोरबा, रायपुर और बस्तर आ चुके हैं। बस्तर में तो वे सीआरपीएफ का राष्ट्रीय कार्यक्रम कर चुके हैं। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भिलाई दौरा भी चर्चा में है। पहले जून फिर जुलाई और अब अगस्त के पहले सप्ताह में उनके दौरे को अंतिम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक IIT भिलाई का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले हफ्ते में भिलाई आ सकते हैं। साथ ही भिलाई के दो बड़े फ्लाई ओवर का भी लोकार्पण कर सकते हैं। दरअसल, चरोदा में तैयार सोलर प्लांट का भी उद्घाटन किया जाना है।

Related Articles

Back to top button