Bastar News : सर्व आदिवासी समाज ने करवाया बस्तर बंद, जानिये क्या है पूरा मामला

Protest To PM Modi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास पर विरोध जताने वाने सर्व आदिवासी समाज की 2 तारीख को होने वाली रैली को कांग्रेस ने समर्थन किया है। इतना ही नहीं, 3 अक्टूबर को कांग्रेस शहर बंद करवाने की भी तैयारी कर रही है। यह बात अवकारी मंत्री कवासी लखमा ने कही है।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, कहा- BJP सरकार बनने पर PSC घोटाले को लेकर होगी कार्रवाई

लखमा के मुताबिक 10 साल केंद्र में राज करने वाली मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को 10 रुपये भी नहीं दिए। राज्य के साथ इस तरह का सौतेलापन ठीक नहीं। नगरनार स्टील कारखाने के लिए जमीन देने वाले लोगों के साथ छल किया जा रहा है। इस कारखाने की आधारशिला कांग्रेस के जोगी शासन काल में हुई थी।

उन्‍होने आगें कहा कि कांग्रेसियों ने उस समय लाठियां खाई और जेल भी गए। अब केंद्र की मोदी सरकार इस कारखाने को बेचने की तैयारी कर रही है। इसलिए सर्व आदिवासी समाज का विरोध जायज है। (Protest To PM Modi Visit)

भाजपा के लोग इसे दुर्भाग्य जनक बता रहे हैं। उनका कहना है कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठे मोदी की लोकप्रियता से घबराए कांग्रेसी अब इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। संभवत नगर बंद कराबर मोदी की आमसभा में जुटने वाले जनसैलाब को रोकने का यह कुत्सित प्रयास है, जो सफल नहीं होगा।

2 अक्टूबर को निकलेगी रैली

सूत्रीय मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग समाज की पहल पर एक रैली शहर में निकलने वाली है। नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण, NMDC का मुख्यालय बस्तर लाने, स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता से लागू करने और जातीय जनगणना कराये जाने की मांग हो रही है। रैली के बाद आमसभा भी होनी है, जिसे आदिवासी नेता संबोधिय करेंगे। (Protest To PM Modi Visit)

बंद को है कांग्रेस का समर्थन

इधर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुलाए गए बंद का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि कांग्रेस सरकार भी लगातार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध करती आ रही है. उद्योग मंत्री होने के नाते उन्होंने भी विधानसभा सत्र में नगरनार में स्थित इस स्टील प्लांट को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित करने के लिए बिल पास करवा कर भारत सरकार को भेजा था, लेकिन इस पर भारत सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया. अब जब प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार है, तो प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करने तीन अक्टूबर को बस्तर पहुंच रहे हैं. साथ ही वो इस प्लांट को निजी हाथों में भी सौपने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका कांग्रेस भी पुरजोर विरोध करती है. इसलिए सर्व आदिवासी समाज के द्वारा बुलाए गए बंद को कांग्रेस पूरी तरह से समर्थन दे रही है.

Related Articles

Back to top button