पटाखा कंपनी में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की जिंदा जलने से मौत, हादसे में भी 4 की गई जान

Fire in Cracker Company: गुजरात के अरावली स्थित एक पटाखा कंपनी में आग लग गई, जो देखते ही देखते इतना बढ़ी की इसकी चपेट में आने से चार मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। SP संजय खरात ने बताया कि चार ही लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी मिली थी, लेकिन हमने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी ने किया विश्व बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन, 30 देशों के 180 डेलीगेट शामिल

इधर, राजकोट-जामनगर हाईवे के पास हुए सड़क हादसे में तीन दोस्तों समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा एक कार की ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत के चलते हुआ। हादसे में कार में सवार तीन दोस्त और ट्रैक्टर चालक शामिल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इसके बाद बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त कार में सवार होकर राजकोट से जामनगर जा रहे थे। तेज रफ्तार कार पडधारी गांव से गुजर रही थी। इसी दौरान कार सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से जा टकराई। कार का हिस्सा टूटकर ट्रैक्टर चालक को भी लगा, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। (Fire in Cracker Company)

वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी भीषण और दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं। दरअसल, पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई, जिसमें सवार 5 जवान शहीद हो गए। ये हादसा भाटादूडियां क्षेत्र में हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने की वजह से आग लगने की आशंका है। हालांकि सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। PRO डिफेंस जम्मू ने इसकी पुष्टि की है। (Fire in Cracker Company)

जानकारी के मुताबिक सेना का ट्रक पुंछ-जम्मू हाईवे पर तोता गली के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ये इतनी विकराल हो चुकी थी कि ट्रक में सवार जवान बुरी तरह झुलस गए। सूचना मिलते ही सेना के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।  फिलहाल जवानों की गाड़ी में आग लगने के पीछे आतंकियों की साजिश है या ये एक हादसा है अभी साफ नहीं हो पाया है। हालांकि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लगी। (Fire in Cracker Company)

Related Articles

Back to top button