आज छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, खैरागढ़ में संतोष पांडेय के लिए करेंगे सभा

Amit Shah Khairagarh Tour: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (14 अप्रैल) छत्तीसगढ़ आएंगे, जो राजनांदगांव के खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही है। यहां बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद संतोष पांडेय का मुकाबला पूर्व CM और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल से है। राजनांदगांव में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। शाह के दौरे के चलते खैरागढ़ में यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कई गाड़ियों के रूट डाइवर्ट किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- सामाजिक न्याय का अग्रदूत डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, पढ़ें पूरी खबर

सभा में शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। चुनाव प्रभारी नितिन नबीन और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले 6 अप्रैल को अमित शाह कवर्धा में सभा करने वाले थे, लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया। इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा की थी। कवर्धा भी राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में ही आता है। शाह की सभा खैरागढ़ के फतेह सिंह मैदान में होगी। बीजेपी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। सभा स्थल पर 2 बड़े डोम बनाए गए हैं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा के साथ कई नेता मौजूद रहेंगे। (Amit Shah Khairagarh Tour)

बता दें कि राजनांदगांव से कवर्धा की ओर जाने वाले वाहनों को भी बायपास रोड का इस्तेमाल करते हुए जाना पड़ेगा। अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने वाले गंडई की ओर से आने वाले वाहनों को SP ऑफिस और कमल विलास पैलेस के सामने पार्किंग करना होगा। डोंगरगढ़ गातापार की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था अल्फा स्कूल और बायपास रोड में रखी गई है। राजनांदगांव और जालबांधा की ओर से आने वाले गाड़ियों को धान मंडी अमलीपारा के बाजू में पार्किंग करनी होगी। VIP पार्किंग की व्यवस्था टेंपो चौक के पास रखी गई है। राजनांदगांव से बीजेपी के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। उनके नाम पर एक बाइक है। जबकि खुद का चार पहिया वाहन नहीं है। दोनों की पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। अब इसका फैसला तो 4 जून को ही होगा। (Amit Shah Khairagarh Tour)

Related Articles

Back to top button