Trending

दंगाइयों के विरूद्ध हो सख्त कार्यवाही, VHP बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

VHP Bajrang Dal : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल ने देश मे बढ़ रही दंगाइयों एवं हिंसा करने वालों के विरुद्ध संपूर्ण देश में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन के द्वारा दिए गए ज्ञापन में पिछले कुछ महिनों से देश मे बढ़ती उपद्रवियों, जेहादी कट्टरता पर चिंता व्यक्त की।

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल (VHP Bajrang Dal) के द्वारा दिया गया ज्ञापन में षड्यंत्रपूर्वक हिंदुओं पर हो रहे हमले, श्रीराम नवमी, हिंदू नववर्ष, हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा मे किए गए पथराव जिसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों मे कर्फ्यू लगाने की स्थिति उत्पन्न हुई। विद्यालयों एवं संस्थानों में पहनावा को लेकर विवाद उत्पन्न किया गया और हमारे कार्यकर्ताओं की हत्याएं तक की गईं। अभी हाल ही में नुपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के बयानों को गलत संदर्भ मे प्रस्तुत कर पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं की दुकानों एवं मकानों मे आगजनी, पत्थरबाजी, निजी व शासकीय संपत्ति तथा मंदिरों मे तोडफोड़ कर नुकसान पहुंचाने एवं सडकों पर एक महिला के विरुद्ध अभद्र, अशोभनीय, अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग कर सर कलम करने की धमकी देना और देश के संविधान का मजाक बनाना, हिंदू देवी देवताओं का उपहास करना, विशेष समुदाय के धर्मगुरुओं के द्वारा सनातन धर्म और इसके मानने वालों के विरुद्ध द्वेष फैलाने वाले एवं अपमानित करने वाले वक्तव्य दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें : Rahul Sahu Story: राहुल की कहानी उसकी मां की जुबानी

ज्ञापन में कहा गया हैं, कुछ राजनीतिक दलों एवं संगठनों के द्वारा इन सब घटनाओं पर मौन रहकर लोकतंत्र की दुहाई देते हैं। हिंदू विरोधियों के साथ खड़े रहकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। विशेष दिन पर आतंक फैलाने वाले पर सख्त निगरानी एवं NIA से जांच कराई जाए और इन्हे चिन्हित कर उनपर रासुका लगाकर जिलाबदर की कार्यवाही की जाए। जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं वहां उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित कर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं।

बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में ज्ञापन नायबतहसीलदार श्रीधर पंडा को पुलिस बल की मौजूदगी मे विश्व हिंदू परिषद जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, सहसेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, धर्माचार्य पंकज शुक्ला, साप्ताहिक मिलन प्रमुख खिलावन पटेल, जिला सहकार्यवाह शालीन साहू, कुश केड़िया, बजरंगदल प्रखंड संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी, दीपक साहू, प्रदीप साहू, तरूण वर्मा, गौतम चौहान, दुर्गेश साहू, भूपेंद्र यादव, लक्की वर्मा, पितांबर निर्मलकर, विक्रांत गिर्रे, घनश्याम साहू, सचिन जायसवाल, जितेश सोनी, रितेश वर्मा, कुणाल, मनीष यादव, नारायण सोनी, अशोक गुप्ता, महेश ठाकुर, गजेंद्र देवांगन, उदित भारद्वाज, अर्जुन, रविशंकर, गुलशन ध्रुव, किशन आदि सनातन धर्म ध्वजवाहक योद्धा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button