CM भूपेश बघेल ने BJP उम्मीदवारों के ऐलान पर दी प्रतिक्रिया, कहा- लिस्ट में कुछ खास नहीं है…

CM Bhupesh on BJP: छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीख के ऐलान से पहले ही BJP ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जिसमें पाटन सीट से सांसद विजय बघेल को उतारा गया है। इसी सीट से वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक हैं। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस को पटखनी देंगे। बता दें कि विजय बघेल CM बघेल के भतीजे हैं। इस साल का ये चुनाव कका बनाम भतीजा होगा। विजय बघेल को भाजपा ने घोषणा पत्र समिति का संयोजक भी बनाया है। राम विचार नेताम को भी टिकट दिया गया है। वो रामानुजगंज से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें:- CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में BJP के 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, देखें लिस्ट..

इधर, CM भूपेश बघेल ने BJP उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कुछ खास नहीं है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार सेल के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह बोलना कि वे नए उम्मीदवार हैं, पूरी तरह से भ्रामक है। यह सच है कि इनमें से किसी ने भी 2018 का चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन फिर भी ये 21 चेहरे 15 साल के भ्रष्टाचार और कुशासन का हिस्सा हैं। अगर भाजपा सोचती है कि इन चेहरों के जरिए वो अपने कुशासन से लोगों का ध्यान भटका सकती है तो ऐसा नहीं होगा, भाजपा को मालूम है कि इन 21 चेहरों में उनकी जमानत जब्त होने वाली है। (CM Bhupesh on BJP)

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल ने जिस दिशा में राज्य को ले जाने का कार्य किया उससे छत्तीसगढ़ की जनता पछता रही है। जनता समझ गई है कि छत्तीसगढ़ का भविष्य अगर किसी के हाथ में सुरक्षित है और राज्य को अगर कोई आगे ले जा सकता है तो वह भाजपा है। राज्य में कमल खिलेगा। बता दें कि जारी की गई 10 सीटें अनुसूचित जनजाति की हैं। एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग को दी गई है। बुधवार को ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन मीटिंग हुई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ से भी रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष साव और नेता प्रतिपक्ष चंदेल समेत कई नेताओं से दिल्ली में चर्चा की गई थी। (CM Bhupesh on BJP)

Related Articles

Back to top button