National Herald Case: यंग इंडिया का दफ्तर सील, राहुल और सोनिया गांधी के घर की सुरक्षा बढ़ी

National Herald Case: ED ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। इसे लेकर ED ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की है। साथ ही दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने ये कार्रवाई की है। यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस सील होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि BJP 2 से 3 उद्योगपतियों के लिए काम करती है। उन्होंने छोटे, मध्यम व्यापारियों के लिए कुछ नहीं किया। मंगलवार को भी ED की टीम ने सुबह से देर शाम तक नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई थी।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Swasthya Vibhag: छत्तीसगढ़ में मंकीपॉक्स, स्वाइन फ्लू और कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील

ED की कार्रवाई के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि ये विनाश काल है, विनाश काले विपरीत बुद्धि। बीजेपी हमें डराना चाहती है, लेकिन हम जनता के मुद्दों पर आवाज उठाते रहेंगे। इधर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस मुख्यालय और 10 जनपथ को पुलिस छावनी में बदलना अघोषित आपातकाल है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार डर पैदा करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और GST जैसे मुद्दों पर देश और प्रदेशों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। हम प्रधानमंत्री आवास और राष्ट्रपति आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को DCP की तरफ से हमें चिट्ठी आई है और हमें प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। ये प्रतिशोध की राजनीति है, BJP लोगों को मुद्दों से भटकाना चाह रही है। हम जनता के मुद्दों पर प्रदर्शन करते हैं और BJP कहती है कि हम अपने फायदे के लिए सड़कों पर हैं। (National Herald Case)

इधर, कांग्रेस दफ्तर के साथ सोनिया और राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ दी गई है। बिना इजाजत के दफ्तर न खोलने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली के लिए निकले। इस दौरान कांग्रेस का बयान सामने आया कि गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे। सत्य की आवाज नहीं डरेगी पुलिसिया पहरों से। गांधी के अनुयायी लड़ के जीतेंगे इन अंधेरों से। नेशनल हेराल्ड का ऑफिस सील करना, कांग्रेस मुख्यालय को पुलिस पहरे में कैद करना तानाशाह की डर और बौखलाहट दोनों दिखाता है, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी के सवाल तो फिर भी पूछे जाएंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घरों को घेर लिया है। यह बदले की राजनीति का सबसे खराब रूप है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के अन्याय और विफलताओं के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। (National Herald Case)

तानाशाह के हर फरमान से लड़ना है: राहुल गांधी

बता दें कि मंगलवार को ED की छापेमारी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। ED की कार्रवाई पर राहुल गांधी ने कहा था- कांग्रेस आप लोगों की है और आप कांग्रेस की ताकत हैं। हमें तानाशाह के हर फरमान से लड़ना है। नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से 3 दिन में 12 घंटे सवाल हुए थे। 21 जुलाई को 3 घंटे, 26 जुलाई को 6 घंटे और 27 अगस्त को 3 घंटे ED ने पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 100 से ज्यादा सवाल किए गए। ED ने राहुल गांधी से भी जून में पांच दिनों में 50 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस को सबसे पहले BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने उठाया था। उन्होंने कहा कि मेरी ED से बात हुई है, मामले की जांच एकदम सही दिशा में चल रही है। उनका कहना है कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल जेल जाएंगे। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस का मामला सबसे पहले BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में उठाया था। अगस्त 2014 में ED ने इस मामले में खुद से संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को आरोपी बनाया गया था। (National Herald Case)

Related Articles

Back to top button