अपनों में तकरार: कांग्रेस नेताओं में फूट, मंत्री जय सिंह ने कहा पुनिया की रिपोर्ट नहीं मानता

Congress leaders: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी फूट सामने आई है। दरअसल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पीएल पुनिया के विधायकों के सर्वे रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट को मैं नहीं मानता। दूसरे विधायकों के परफॉर्मेंस और रिपोर्ट की मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन हमारे बारे में कोई बात करेगा तो हमको उस रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है और न ही हम उस रिपोर्ट को मानते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महतारी हुंकार रैली उत्तरप्रदेश में करे, तो बेहतर होगा। क्योंकि वहां महिलाओं पर किस तरह अत्याचार हुआ, ये सभी जानते हैं।

यह भी पढ़ें:- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार होगा पक्षी सर्वेक्षण, 11 राज्यों के विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा

दरअसल, सोमवार की शाम को बिलासपुर दौरे के दौरान राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की हुंकार रैली को परमिशन देना या नहीं देना जिला प्रशासन का काम है। परिस्थिति बस कभी रैली की परमिशन नहीं मिलती, जानकारी मिली है कि धार्मिक आयोजनों की भी अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में नियम से हटकर कोई काम करते हैं, तो प्रशासन अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी जिस तरह से छत्तीसगढ़ में रैली निकाल रही है, बेहतर होता कि वे उत्तरप्रदेश में जाकर रैली निकाले, वहां भाजपा की सरकार है। किस तरह से लोगों को कुचल दिया गया और महिलाओं पर अत्याचार हुआ है, सब जानते हैं। (Congress leaders)

‘मंत्री जयसिंह ने कहा मुझे सर्वे रिपोर्ट पर भरोसा नहीं’

वहीं मंत्री जय सिंह विधायकों के परफॉर्मेंस रिपोर्ट ठीक नहीं होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी की रिपोर्ट में क्या है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं उस रिपोर्ट से सहमत भी नहीं हूं। विधायकों के परफामेंस में क्या है, किस तरह से तैयार किया है, यह नहीं पता है, लेकिन हमारे बारे में कोई बात करेगा तो हमको उस रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है और न ही हम उस रिपोर्ट को मानते। (Congress leaders)

गैर भाजपा शासित राज्यों में कार्रवाई की जा रही: जयसिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की ओर से कोयले के कमीशन में तीन हजार करोड़ रुपए वसूली के सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आरोप लगा रहे हैं, तो उसका प्रमाण देंगे। इससे हमे कोई मतलब नहीं है। ED और IT की कार्रवाई को लेकर कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में कार्रवाई की जा रही है। फिर भी हम कार्रवाई में कोई विरोध या व्यवधान नहीं डाल रहे हैं। वहीं जय सिंह के बयान से कहा जा सकता है कि कांग्रेस नेताओं में आपसी फूट आ चुकी है। (Congress leaders)

Related Articles

Back to top button