छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से बन रही प्रदेश की एक नई पहचान, खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Chhattisgarhia Olympics News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक सिर्फ खेल नहीं यह है हमारे छत्तीसगढ़ के युवक-युवतियों की पहचान। राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में भरपूर उत्साह के साथ भाग लेते हुए खिलाड़ियों ने यह बात कही। इसके तहत 8 जनवरी से 10 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले चरण में स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम कोटा में 3 चरणों में शून्य से 18 साल के लड़के और लड़कियों ने 100 मीटर की दौड़ में भाग लिया।

यह भी पढ़ें:- पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने हर साल होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन: CM

इसके बाद 18 से 40 साल के युवक और युवतियों ने 100 मीटर दौड़ में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस 100 मीटर दौड़ में 40 से अधिक साल के महिला और पुरूषों दोनों ही वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए। इसके साथ दूसरा आयोजन लंबी कूद का था, जिसमें शून्य से 18 साल के बालक-बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। ये गौरव का दिन था। गौरव इसलिए भी क्योंकि 100 मीटर दौड़ में जिन महिला-पुरुषों ने भाग लिया। वे कई ऐसे थे, जो 40 साल की उम्र को पार करने जा रहे थे, लेकिन उन्हें जीवन में किन्हीं कारणों से कभी खेलने-कूदने का अवसर नहीं मिला था। (Chhattisgarhia Olympics News)

 

वे सब बेहद खुशी से अपनी प्रतिभा से लोगों को वाकिफ करवा रहे थे। 100 मीटर दौड़ में कई ऐसी गृहणियां थी, जो सिर्फ घर का चूल्हा-चौका संभालती आ रही थी। उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। राज्य सरकार के इस छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के आयोजन ने उन्हें अपने चूल्हे-चौके से निकालकर एक ऐसा मंच दिया, जिससे वे अपने भीतर दौड़ने की प्रतिभा को पहचान पाईं। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में लम्बी कूद और 100 मीटर दौड़ के जिन प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। (Chhattisgarhia Olympics News)

उनके नाम इस तरह से हैं-लम्बी कूद महिला 0 से 18 साल में विजयी प्रतिभागी बस्तर से तारणिका सीता, द्वितीय दुर्ग से चंचल, तीसरे स्थान पर सरगुजा से शिक्षा सिंह। लम्बी कूद पुरूष में दुर्ग से प्रभात कुमार, सरगुजा से सलीम टोप्पो, बस्तर से तुषार सीता। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में 0 से 18 साल के बालकों में प्रथम स्थान बिलासपुर आर्यन भारती, द्वितीय रायपुर पारस तारक, तृतीय बस्तर तुषार तेता। 100 मीटर दौड़ बालिकाओं में 0 से 18 वर्ष प्रथम बस्तर से तारणिका तेता, द्वितीय रायपुर रोशनी नेताम, तृतीय सरगुजा शिक्षा सिंह। (Chhattisgarhia Olympics News)

18 से 40 साल 100 मीटर दौड़ में पुरूषों में प्रथम स्थान रायपुर से मुकेश भोई, द्वितीय दुर्ग से बिसाहू, तृतीस सरगुजा के राकेश कुमार। महिलाओं में 18 से 40 साल में 100 मीटर दौड़ में प्रथम प्रतिभागी रही रायपुर से नबोनीता बेरा, द्वितीय स्थान दुर्ग रामकली पटेल, तृतीय बस्तर से योगिता नेताम। 100 मीटर दौड़ में 40 साल से अधिक उम्र में प्रथम स्थान  प्राप्त किया है दुर्ग से जी. कामेश्वर, द्वितीय रायपुर से रामावतार सिंह, तृतीय स्थान बिलासपुर से प्रहलाद। 100 मीटर दौड़ में 40 साल से अधिक उम्र में महिला प्रतिभागियों में प्रथम स्थान दुर्ग से इंगला बाई, द्वितीय बिलासपुर से कविता चौहान, तृतीय बस्तर से जयंती मंडावी रहे। (Chhattisgarhia Olympics News)

Related Articles

Back to top button