Bhatapara Vidhanasabha : 15 मई को भाटापारा में भेंट-मुलाकात करेंगे CM भूपेश बघेल

Bhatapara Vidhansabha : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाटापारा विधानसभा क्षेत्र का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम 15 मई को प्रस्तावित है। इस दौरान वे सिंगारपुर में मां मावली माता मंदिर में दर्शन और सामाजिक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात, ग्राम- कडार में रीपा का अवलोकन, विकासकार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण और भेंट मुलाकात में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:- अरुण साव ने किया कांग्रेस के कई नेताओं का BJP में आने का दावा, CM भूपेश ने कहा साय के आने से बौखलाहट है…

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत बिलासपुर और बिल्हा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 266 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 56 करोड़ 46 लाख रुपए से अधिक राशि के 21 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बिल्हा विधानसभा के क्षेत्रवासियों को भी बड़ी सौगात देते हुए 34 करोड़ 71 लाख रूपए से अधिक की राशि के 11 विकास कार्यों को लोकार्पण किया और 116 करोड़ 14 लाख रूपए से अधिक की राशि के 18 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। (Bhatapara Vidhansabha)

मुख्यमंत्री बघेल ने इस तरह लगभग 474 करोड़ रूपए राशि के 69 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।  बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए उन्नयन कार्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं के समावेशी केंद्र में एवं प्रशिक्षण हाल निर्माण शहरी स्त्रोत केंद्र नेहरू नगर बिलासपुर, सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में इसीएचएस पॉली क्लिनिक अस्पताल भवन का निर्माण, तोरवा में शहरी महिला आजीविका केंद्र के निर्माण, मोपका तोरवा मार्ग से शनि मंदिर चिल्हाटी मार्ग के 1.80 किमी में सड़क मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। (Bhatapara Vidhansabha)

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सद्यन वृक्षारोपण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर स्थापना के लिए भवन उन्नयन कार्य, फूटओवर ब्रिज निर्माण कार्य मुंगेली रोड पर, नगर निगम क्षेत्र सार्वजनिक भवनों के बाहर फसाड लाईटिंग, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय योजनांतर्गत चयनित शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में उन्नयन कार्य, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला सरकण्डा एवं शासकीय हाई स्कूल चिंगराजपारा में उन्नयन कार्य, जिले में साथी परियोजनांतर्गत प्रसंस्कृत मिलेट और मूल्यवर्धक एवं फोर्टिफाईड मिलेट आधारित उत्पादों के विक्रय हेतु मिलेट कैफे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। (Bhatapara Vidhansabha)

Related Articles

Back to top button