PM आवास को लेकर CM भूपेश और रमन में रार, जानिए क्या है पूरा मामला

BJP Congress PM residence: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास के मुद्दे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। BJP ने कहा कि 16 लाख लोगों को PM आवास नहीं मिला है। इस पर CM भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि BJP ने 16 लाख लोगों को PM आवास योजना के तहत घर नहीं मिलने का आरोप लगाया था। जनगणना के आंकड़े पेश किए थे, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर 16 लाख का आंकड़ा आया कहां से?। आंकड़ा 2001 या 2011 की जनगणना की है?।

यह भी पढ़ें:-  GST पर CM भूपेश का रमन पर निशाना, कहा- हर साल हो रहा 6 हजार करोड़ का नुकसान

CM भूपेश बघेल ने कहा कि 10 साल में जनगणना का प्रावधान है, लेकिन केंद्र सरकार जनगणना नहीं करा रही है। CM ने कहा कि रमन सिंह को जनगणना की मांग करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे रमन के आंकड़ों को गाइडलाइन नहीं मानेंगे। रमन केंद्र से जनगणना की मांग करे। CM भूपेश बघेल ने कहा कि देश में गरीबों की संख्या बढ़ गई है। इसलिए केंद्र जनगणना नहीं करा रही है। (BJP Congress PM residence)

CM ने कहा कि जनगणना के लिए केंद्र नाटक-नौटंकी कर रही है। रमन सिंह को जनगणना की मांग करनी चाहिए। वहीं PM आवास के आंकड़े और जनगणना पर CM भूपेश के बयान पर पूर्व CM रमन सिंह ने कहा कि जनगणना के लिए कोई मांग नहीं होती है। CM जनता को बताए PM आवास मिलेगा या नहीं?। आवास नहीं तो CM सार्वजनिक माफी मांगे। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लिखा कि फरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है। इन कच्चे मकानों पर अब जनता को जवाब दो। इन सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंकड़ों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। (BJP Congress PM residence)

उन्होंने कहा कि 16 लाख बेघर गरीबों का आंकड़ा कहां से आया? कोई जनगणना तो हुई नहीं है। गरीबी रेखा की सूची जारी नहीं हुई है। तो किस आधार पर 16 लाख की बात कह रहे हैं। 2001 के, 2011 के किस आधार पर कह रहे है? इधर, PCC चीफ मोहन मरकाम ने BJP से मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कारण जनता का आवास प्रभावित हो रहा है। केंद्र से छत्तीसगढ़ के आवास की राशि उपलब्ध कराएं। हम छत्तीसगढ़ की जनता को आवास उपलब्ध कराएंगे। (BJP Congress PM residence)

Related Articles

Back to top button