नई उद्योग नीति की तरह ही रीपा के लिए कैबिनेट की बैठक में बनेगी नई नीति, CM ने की घोषणा

Delhiwar Kurmi Kshatriya Samaj: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के अर्जुंदा तहसील अंतर्गत परसतराई गांव में आयोजित दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के 53वें वार्षिक अधिवेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्लीवार समाज हमेशा से कृषि के क्षेत्र में अपना योगदान देता आया है। इस साल हमने रिकॉर्ड 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की है। किसानों को लगभग 22 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। नई उद्योग नीति की तरह ही रीपा के लिए कल कैबिनेट बैठक में नई नीति घोषित करेंगे।

यह भी पढ़ें:- आर्थिक अभाव नहीं बन रही बाधा, मिल रही बच्चों को उकृष्ट शिक्षा

उन्होंने कहा कि अब बड़े-बड़े उद्योगपतियों की तरह ही हमारे गांव की बहनें, युवा भी रीपा में गोठान में अपना कारोबार चला कर  आमदनी उठा रहे है। गोबर से विद्युत, पेंट  और कई उपयोगी समान बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की। सामाजिक भवन और विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की। मुक्ति धाम पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा गुंडरदेही में खोलने की घोषणा की। (Delhiwar Kurmi Kshatriya Samaj)

इस दौरान CM बघेल का दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा गजमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव और गुण्डरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद, श्रम कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, विधान सभा के विधायक संगीता सिन्हा, कृषि उपज मंडी बालोद के अध्यक्ष भोलाराम देशमुख, जिला पंचायत के अध्यक्ष सोनादेही देशलहरा,  दिल्लीवर कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र हरमुख, वरिष्ठ समाजसेवी हरदेव दिल्लीवार, समाज संरक्षक राम सहाय देशमुख,  महिला समिति अध्यक्ष प्रीति देशमुख, युवा समिति अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, महामंत्री अशोक कुमार देशमुख उपस्थित रहे। (Delhiwar Kurmi Kshatriya Samaj)

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के गुरुर तहसील के सोरर में आयोजित सरहरगढ़ महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने सोरर स्थित माता बहादुर कलारिन के मंदिर पहुंचकर पूरे विधिविधान से माता बहादुर कलारिन की पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों को वस्त्र भी भेंट किए। (Delhiwar Kurmi Kshatriya Samaj)

Related Articles

Back to top button