Trending

Amaravati Murder Case: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर बेटे-बहू के सामने दवा व्यापारी की हत्या, पांच गिरफ्तार, NIA करेगी जाँच

Amaravati Murder Case: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र के अमरावती में इससे मिलती-जुलती घटना सामने आई है। यहां कथिततौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक केमिस्ट (दवा कारोबारी) की गला काटकर हत्या कर दी गई। यह घटनाक्रम 21 जून का है, लेकिन अब तक मामला दबा कर रखा गया। शहर में रहने वाले एक केमिस्ट उमेश कोल्हे की बीती 21 जून को गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या तब हुई जब रात के समय उमेश कोल्हे अपने मेडिकल स्टोर से घर लौट रहे थे। फिलहाल हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह हत्याकांड कन्हैयालाल की हत्या से एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है। हालांकि, मामले की छानबीन में अमरावती पुलिस जुटी हुई है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह कोल्हे की निर्मम हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें : CM Bhupesh Baghel: तो क्या सच में अपने ही संगठन के काम से नाराज हैं CM भूपेश बघेल, पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, उमेश कोलहे की हत्या 21 जून को हुई थी। पुलिस ने इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा है कि 21 जून को हुई इस हत्या के मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। तो वहीं पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने कहा है कि केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान की तलाश जारी है। इरफान एक गैर-सरकारी संगठन भी चलाता है। उन्होंने बताया कि ये घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से एक हफ्ते पहले की है।

अमरावती सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा है कि उमेश अमरावती शहर में एक दवा की दुकान चलाता था। उसने कथित तौर पर नुपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट साझा किया था। उमेश ने गलती से ये पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे।

पांच गिरफ्तार, एनआईए-एटीएस की टीम कर रही हैं जाँच
पुलिस को शक है कि यह मामला उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर की तर्ज पर हुआ है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। एनआईए की टीम भी महाराष्ट्र के अमरावती में मामले की जांच कर रही है। बीजेपी सांसद अनिल बोंडे ने इस घटना की जांच की मांग करते हुए मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की मांग की है। इस बीच एटीएस की एक टीम भी मामले की छानबीन के लिए अमरावती पहुंची हुई है। (Amaravati Murder Case)

Related Articles

Back to top button