राहुल बाबा भारत में बढ़ा रहे पाकिस्तान का एजेंडा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah in Jalna: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के जालना में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दो खेमे लगे हैं। दोनों खेमों में सेनाएं सजी हुईं हैं। अब आपको तय करना है कि देश किसके हाथों में रहेगा। एक तरफ, 12 लाख करोड़ रुपए के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाला इंडी अलायंस है। दूसरी तरफ, 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद 25 पैसे का भी आरोप कोई नहीं लगा सकता, ऐसे हमारे नेता मोदी जी हैं। 

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections : मायावती ने भतीजे आकाश आनंद से छीना पार्टी का पद, कहा- मेरा उत्तराधिकारी नहीं

शाह ने कहा कि कांग्रेस और इंडी अलायंस वालों ने दशकों तक राम मंदिर को रोक कर रखा, लेकिन जब 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई। पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया, करतारपुर कॉरिडोर बनाया, सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है। मोदी जी ने देश के विकास और विरासत दोनों को आगे बढ़ाने का काम किया। (Amit Shah in Jalna)

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि खड़गे जी कहते हैं कि महाराष्ट्र वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना है। अरे खड़गे जी, जालना और महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार रहते हैं। कांग्रेस पार्टी इतने वर्षों से वोट बैंक की लालच में धारा-370 को संभाल कर बैठी थी। मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा-370 को समाप्त कर दिया और आज पूरा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया। (Amit Shah in Jalna)

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा आपकी दादी ने गरीबी हटाने का वादा किया था, लेकिन गरीबी हटाने का काम मोदी जी ने किया। देश के 80 करोड़ लोगों के जीवन में आनंद लाने का काम मोदी जी ने किया। इन्हें मुफ्त राशन दिया, गैस का सिलेंडर दिया और घर-घर नल से जल पहुंचाने का काम किया। पाकिस्तान का एजेंडा अगर कोई भारत में आगे बढ़ा रहा है तो वो राहुल बाबा हैं, उनकी कांग्रेस पार्टी है। मोदी जी जब सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करते हैं तो राहुल बाबा सवालियां निशान उठाते हैं। मोदी जी जब नक्सलवादी और आतंकवादियों को मारते हैं तो राहुल बाबा सवाल उठाते हैं। मोदी जी जब सीएए लाते हैं तो राहुल बाबा कहते हैं कि हम सीएए वापिस कर देंगे। (Amit Shah in Jalna)

Related Articles

Back to top button