छत्तीसगढ़ में ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर, चुनाव ड्यूटी में लगे 3 शिक्षकों की मौत

Kondagaon Road Accident: छ्त्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, सुबह नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 3 शिक्षकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तीनों की चुनाव में ड्यूटी लगी थी, जो कोंडागांव जिला मुख्यालय में EVM मशीन जमा कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है, जहां के बहिगांव में हादसा हुआ है। 

यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका से होगा मुकाबला 

पुलिस के मुताबिक शिक्षक बोलेरो में सवार होकर कोंडागांव से केशकाल की तरफ जा रहे थे। इस बीच केशकाल से कोंडागांव की तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वाहन में सवार शिव नेताम और संतराम नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हरेंद्र नेताम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसने इलाज के दौरन दम तोड़ दिया। शिव नेताम गाड़ी में ही फंसे रहे, जिनके शव को काफी जद्दोजहद के बाद निकाला गया। (Kondagaon Road Accident)

मृतकों की पहचान बेड़मा के शिव नेताम, धनोरा के संतराम नेताम और हरेंद्र उइके के रूप में हुई है। NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2021 में जारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में नशीली दवाओं-शराब के नशे में ड्राइविंग से होने वाली मौतों का हिस्सा 1.9% है। इसके अलावा सड़क पर लगभग 90% मौतें तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई हैं। (Kondagaon Road Accident)

भारत सड़क हादसों में शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर

विश्व बैंक के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत सड़क दुर्घटनाओं के लिए शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर है। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बुनियादी ढांचे की कमी है। सड़कों और वाहनों की दयनीय स्थिति, खराब दृश्यता, खराब सड़क डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता में कमी, विशेष रूप से तीव्र मोड़ के साथ सिंगल-लेन के कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। (Kondagaon Road Accident)

Related Articles

Back to top button