रेल रोको आंदोलन से ट्रेनें रद्द, हवाई किराए में 20 हजार तक बढ़ोतरी

Rail Roko Andolan: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चल रहे रेल रोको आंदोलन के कारण हावड़ा मुंबई मुख्य लाइन की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। रायपुर से हावड़ा और मुंबई की दिशा में ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण इन शहरों के लिए हवाई किराए में बढ़ोतरी हो गई है। रायपुर से मुंबई का किराया लगभग 20 हजार पहुंच गया। वहीं रायपुर से कोलकाता का किराया भी लगभग 10 हजार हो गया है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में बेमेतरा हिंसा को लेकर बवाल जारी, जानिए CM भूपेश बघेल ने क्या कहा…

ट्रेन रद्द होने से यात्री फ्लाइट का ऑप्शन तलाश रहे हैं। बता दें कि आमतौर पर रायपुर से मुंबई का किराया लगभग 6 हजार होता है। जबकि रायपुर से कोलकाता का किराया भी करीब 6 से 7 हजार होता है। वहीं अचानक बढ़ोतरी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेल रोको आंदोलन के चलते रायपुर-बिलासपुर रूट पर लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के रद्द होने से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। यही वजह है कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से संचालित दिल्ली, मुंबई, कोलकाता गोवा समेत अन्य शहरों के लिए चलने वाली 12 से ज्यादा फ्लाइट फुल चल रही है। (Rail Roko Andolan)

सामान्य दिनों में इन शहरों के लिए रोजाना करीब 2500 यात्रियों का आवागमन होता था, लेकिन इस समय 5000 यात्रियों का आवागमन हो रहा है। ट्रैवल्स एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक पिछले दो दिनों से हवाई यात्रियों की संख्या में दोगुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इसके चलते हवाई यात्रियों को विभिन्न महानगरों की सीधी फ्लाइट नहीं मिल रही है। इसके सामान्य होने के लिए यात्रियों को दो से तीन दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि इस समय रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 6, मुंबई 3, कोलकाता 2, गोवा 2 और भोपाल के लिए 1 फ्लाइट का संचालन किया जाता है। (Rail Roko Andolan)

वहीं हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने से किराए में भी तीन गुना तक का इजाफा हुआ है। बताया जाता है कि सामान्य दिनों में दिल्ली, मुंबई, गोवा और अहमदाबाद का किराया 5000-7000 रुपए तक रहता था, लेकिन इस समय किराया 15000 से 21000 रुपए हो गया है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि आंदोलन के कारण सभी फ्लाइट अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रही है, जहां फ्लाइट के पहुंचने के कुछ घंटों पहले तक टिकटों की बुकिंग होती थी। वहां के टिकट तीन दिन के अभी से बुक हो गए हैं। वहीं 10 अप्रैल को रायपुर-बिलासपुर से होकर प्रमुख शहरों के लिए चलने वाली 23 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के पहिए थमे रहेंगे। 11 अप्रैल को तीन एक्सप्रेस शालीमार, कुर्ला और पुरी ट्रेनें नहीं चलेंगी। (Rail Roko Andolan)

Related Articles

Back to top button