आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की जेल, पढ़ें पूरी खबर

Chandrababu Naidu Jailed: विजयवाड़ा ACB अदालत ने कथित कौशल विकास घोटाले के मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी यानी TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन के लिए जेल भेजा है। CID ने उन्हें 9 सितंबर को 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट स्कैम में गिरफ्तार किया था, जिन्हें रविवार को विजयवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया था। चंद्रबाबू नायडू की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने चंद्रबाबू को राजनीतिक फायदे के लिए गलत आरोपों में फंसाया है। इस दौरान कोर्ट कॉम्पलेक्स के बाहर तेलुगु देशम पार्टी के समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने विदेश में फिर साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- I.N.D.I.A गठबंधन से चिढ़ गई है सरकार

कोर्ट के बाहर तेलुगु देशम पार्टी के समर्थक राज्य के मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इससे पहले शनिवार देर रात अभिनेता और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी का विरोध किया। राज्य सरकार के विरोध में वे अपने समर्थकों के साथ विजयवाड़ा जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान वे विरोध में सड़क पर ही लेट गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में ले लिया। (Chandrababu Naidu Jailed)

वहीं चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर तेलुगु अभिनेता और TDP विधायक नंदमुरी बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि एक साइको राज्य पर शासन कर रहा है। उसके शासन को खत्म करने की जरूरत है। नंदमुरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नायडू के शासन काल में स्किल डेवलपमेंट सेंटर के जरिए 2 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी गई थी। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें इस केस में गिरफ्तार क्यों किया गया है। बता दें कि हिंदूपुर के विधायक नंदमुरी पूर्व CM नायडू के करीबी माने जाते हैं। इधर, पुलिस ने कहा कि चंद्रबाबू ने पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया। उन्होंने जवाब देने की बजाय कहा कि उन्हें कई बातें याद नहीं हैं। (Chandrababu Naidu Jailed)

Related Articles

Back to top button