भारत और पाकिस्तान मैच में बारिश ने फेरा पानी, कल होगा आगे का मुकाबला

India Pakistan Match Update: एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले में पिछली बार की तरह इस बार भी बारिश ने पानी फेर दिया है। दरअसल, बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच रविवार को पूरा नहीं हो सका। अब मुकाबला रिजर्व-डे यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा, जहां आज रोका गया था। टीम इंडिया खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी और इसी स्कोर से आगे खेलेगी। रविवार को बारिश के बाद ग्राउंड स्टाफ 5 घंटे तक मैदान सुखाता रहा।

यह भी पढ़ें:- आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को 14 दिन की जेल, पढ़ें पूरी खबर

भारतीय पारी के दौरान शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए। ग्राउंड स्टाफ करीब 5 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास करता रहा। स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने की कोशिश की। इस दौरान अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया। वे रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला लिया गया। (India Pakistan Match Update)

मैच रुकने से पहले टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वनडे करियर की आठवीं फिफ्टी पूरी की। गिल ने 52 बॉल पर 10 चौके जमाए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की। वे 49 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए। (India Pakistan Match Update)

Related Articles

Back to top button